Thursday, April 18, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरउपनल के तहत अब नौकरी के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, घर...

उपनल के तहत अब नौकरी के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, घर बैठे कर सकेंगे आवेदन…

देहरादून: उत्तराखंड वीर भूमि है। यहां ज्यादातर सेना के जवान और उनके परिजन रहते है। ऐसे में पूर्व सैनिकों और उन पर निर्भर परिवार वालों के लिए जरूरी खबर है। उपनल में अब नौकरी के लिए दर -दर नहीं भटकना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि अब उपनल के तहत घर बैठे बस एक क्लिक से अस्थाई रोजगार पा सकतै है।

बताया जा रहा है कि पूर्व सैनिक उपनल की वेबसाइट http://www.upnl.co.in में मौजूद नई सुविधा का लाभ ले सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाकर पूर्व सैनिक या उनके आश्रित नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना से जुड़ी जानकारी के लिए पूर्व सैनिक मेल upnl_haldwani@rediffmail.com पर मेल या 7088834030 पर कॉल कर जानकारी हासिल कर सकते है।

गौरतलब है कि उपलन के जरिए उत्तराखण्ड पावर कॉरपोरेशन लि., पिटकुल, जल विद्युत निगम, राज्य इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट कॉरपोरेशन, सतलज जल विद्युत निगम सहित कई विभागों और संस्थानों में पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों को नौकरी मिलती है। वर्तमान में उत्तराखंड में 20 हजार से ज्यादा लोग सरकारी विभागों में नौकरी कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

8 COMMENTS

Comments are closed.

Most Popular

Recent Comments