उत्तराखंड बहूचर्चित दरोगा गोटाला गली गली मुहल्लों के बच्चों के मुँह की चर्चा रहने वाली 2015 में हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती धांधली के मामले में विजिलेंस ने सभी जिलों से निरीक्षकों की सूची मांगी है। वहीं विजिलेंस ने 8 अक्टूबर को 12 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिनमें से कई आरोपियों से पूछताछ की गई।

उत्तराखंड राज्य सतर्कता निदेशक (DG) अमित सिन्हा ने कहा कि मामले की जांच तेजी से चल रही है। वहीं सभी जिलों से भर्ती हुए दारोगाओं की लिस्ट मिलने के बाद कई चीजें साफ हो जाएंगी।

उत्तराखंड मे यह घोटाला तैयारी करने वाले बेरोजगार युवाओ /युवतियों के लिए मनोबल गिराने का जिस भी सरकार अधिकारी का प्रयास रहा हो उसको दंड मिलना ही चाहिए

वैसे मैं आप को बताता हूँ उत्तराखंड में

पूर्ब मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद खंडूरी जी के समय में जिला कार्यालयों में एक डर हुआ करता था सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस ) का कभी कभी तो एक दिन में 2-2 ट्रेप भी हुए हैँ
उस वक्त हमने देखा की 15दिन या महीने में खंडूरी साहब 1-2घंटे मीटिंग लेते और सुझाव लेते और भ्रस्टाचार को ख़त्म करने के लिए जोर देते!
अगर चाहे तो 😊