Wednesday, April 24, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडआज यहाँ दोनों जगह अलग अलग विभागों की शिकायत प्राप्त होने पर...

आज यहाँ दोनों जगह अलग अलग विभागों की शिकायत प्राप्त होने पर सतर्कता विभाग ने दबोचे घूसखोरों को हुई उचित कार्यवाही ।

शिकायकर्ता द्वारा भ्रष्टाचार की रोकथाम हेतु दिनांक 22-07-2022 को 1064 एप पर शिकायत दर्ज कराने के उपरान्त दिनांक 08-08-2022 को पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, नैनीताल सेक्टर, हल्द्वानी के कार्यालय में आकर एक शिकायती पत्र दिया गया, जिसमें उल्लेख किया गया है कि प्रार्थी की पत्नी के नाम एक भूखण्ड जिसकी रजिस्ट्री वो 08 जुलाई, 2020 को नियमानुसार करा चुके है !

दाखिल खारिज की फाइल चकबन्दी कार्यालय रूद्र्रपुर में प्रचलित है चकबन्दी अधिकारी के पेशकार श्री आनन्द चंद द्वारा दाखिल खारिज करने के एंवज में शिकायतकर्ता से 3000/- रूपये रिश्वत की मांग की जा रही है। जबकि दाखिल खारिज के लिये कोई पेैसा नही लगता है। पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, नैनीताल सेक्टर, हल्द्वानी श्री प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र में अंकित आरोपो की गोपनीय रूप जॉच निरीक्षक से करायी गयी। जांचोपरान्त शिकायती पत्र में लगाये गये आरोप प्रथम दृष्टया सही पाये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा तदोपरान्त श्री अनिल सिंह मनराल, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा निरीक्षक श्री चंचल शर्मा के नेतृत्व में एक ट्रैप टीम का गठन किया गया।

दिनांक 10-08-2022 को टैप टीम द्वारा अभियुक्त आनन्द चन्द, प्रभारी पेशकार (उम्र 45 वर्ष) पुत्र वीजा राम, निवासी बंडीया, किच्छा, उधमसिंहनगर को रू0 3000/-(तीन हजार रूपये मात्र) की रिश्वत ग्रहण करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

सतर्कता अधिष्ठान, नैनीताल सेक्टर, हल्द्वानी

उक्त सम्बन्ध में थाना सर्तकता अधिष्ठान, हल्द्वानी में आरोपी आनन्द चन्द, प्रभारी पेशकार के विरूद्व मु0अ0स0 07/2022 धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित 2018) का अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा इस प्रकरण में संलिप्त अन्य अधिकारियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। ट्रैप टीम को पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर नैनीताल, हल्द्वानी द्वारा रू0 5000/- के नकद पारितोषिक से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है।

पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, श्री धीरेन्द्र सिंह गुंज्याल द्वारा अवगत कराया गया है कि यदि किसी भी सरकारी कर्मचारी/अधिकारी द्वारा भष्टाचार के माध्यम से आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित की गयी हो तथा किसी कार्य हेतु रिश्वत की अवैध मांग की जा रही हो या अन्य व्यक्तियों/बिचोलियों के द्वारा पैसे लेकर भ्रष्टाचार किया जा रहा हो तो बिना भय के भ्रष्टाचारियों/भ्रष्टाचार के विरूद्ध UK 1064 पर मौखिक/लिखित शिकायत करें। आपकी लम्बित शिकायतों पर सतर्कता अधिष्ठान स्तर पर तत्परता से कार्यवाही की जायेगी।

सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर, देहरादून

शिकायकर्ता द्वारा भ्रष्टाचार की रोकथाम हेतु दिनांक 12.01.2023 को हैल्प लाईन न0 1064 पर शिकायत दर्ज कराने के उपरान्त दिनांक 13.01.23 को पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर, देहरादून के कार्यालय में आकर एक शिकायती पत्र दिया गया !

जिसमें उल्लेख किया गया है कि “ अनुसूचित जाति / जनजाति की बी0पी0एल0 महिलाओं के लिये बकरी पालन योजना में मिलने वाले सरकारी अंशदान का चैक देने के ऐवज में पशुपालन विभाग नौगांव में नियुक्त पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मोनिका गोयल द्वारा 8,000 /- रू0 रिश्वत की मांग की जा रही है “पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर, देहरादून श्रीमती रेनू लोहानी द्वारा शिकायती प्रार्थना पत्र में अंकित आरोपो पर संज्ञान लेते हुये गोपनीय रूप मे जाँच करायी गयी। जांचोपरान्त शिकायती पत्र में लगाये गये आरोप प्रथम दृष्टया सही पाये गये। जिस पर त्वरित एक ट्रैप टीम का गठन किया गया ।

आज ट्रैप टीम द्वारा अभियुक्त डाँ0 मोनिका गोयल, पशु चिकित्साधिकारी डाम्टा बडंकोट/ अतिरिक्त प्रभार नौगाँव जनपद उत्तरकाशी निवासी सरकारी आवास ब्लाँक परिसर जनपद उत्तरकाशी,को आज दिंनाक 18/01/2023 पशु चिकित्सालय कार्यालय नौगाँव से शिकायतकर्ता से 8000/रू0-( आठ हजार रूपये ) की रिश्वत ग्रहण करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है । डा0मोनिका गोयल वर्ष 2011 से वर्तमान तक पशु चिकित्साधिकारी पद पर जनपद उत्तरकाशी मं नियुक्त है ।

उक्त सम्बन्ध में थाना सर्तकता अधिष्ठान, सैक्टर देहरादून में आरोपी के विरूद्व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम

(संशोधित 2018) का अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है ।ट्रैप टीम के उत्साह वर्धन हेतु निदेशक सतर्कता महोदय द्वारा नगद पारितोषिक से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है ।

पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान श्री धीरेन्द्र गुंज्याल ,द्वारा अवगत कराया गया है कि यदि किसी भी सरकारी कर्मचारी/अधिकारी द्वारा भष्टाचार के माध्यम से आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित की गयी हो तथा किसी कार्य हेतु रिश्वत की अवैध मांग की जा रही हो या अन्य व्यक्तियों/बिचोलियों के द्वारा पैसे लेकर भ्रष्टाचार किया जा रहा हो तो बिना भय के भ्रष्टाचारियों/भ्रष्टाचार के विरूद्ध UK 1064 पर मौखिक/लिखित शिकायत करें। आपकी लम्बित शिकायतों पर सतर्कता अधिष्ठान स्तर पर तत्परता से कार्यवाही की जायेगी ।

यह भी पढ़े: Crime: दो नाबालिक बहनों का अपहरण कर मसूरी के होटल में दुष्कर्म हुआ , तीनो बलात्कारी आरोपी गिरफ्तार

स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ने अवगत कराया की प्रदेश के सभी जनपदों में कोरोना बैक्सीन बितरित की जा चुकी है ! देखे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments