Sunday, May 28, 2023
Homeउत्तराखंडनशा करता जीवन बर्बाद, पर इस मर्ज का भी है इलाज, अपनाएं...

नशा करता जीवन बर्बाद, पर इस मर्ज का भी है इलाज, अपनाएं ये नुस्खा खास

एक संकल्प

भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित हो

जनसंख्या क़ानून लागू हो

समानता का अधिकार लागू हो पर्सनल लॉ कानून खत्म हो

नशा है नाश की जड, नशे से बचने के उपाय

दोस्तों जनहित के लिऐ ये मेसेज सबको पढ़ाऐ, शायद आपके प्रयास से किसी के लाल को जिंदगी मिल जाऐ

दोस्तो हम जब नशीली चीज को छुते है सेवन करते है तो हमे बडा आनंद आता है.

शराब की लत होना.
गुटखा -पान मसाला की लत
बिडी – सिगारेट की लत होना.

जो लोग नशा करते है वो लोग नशा करते वक्त तो उन्हे बडा ही आनंद आता है. नशे मे खो जाते है किंतु इसके परिणाम मिलने पर हाथ -पांव कांपने लगे ऐसा सीन होता है.

तंबाकु-गुटखा पानमसाला की लत

दोस्तो जितना हो सके इतना जल्दी इस नशे को ही अलविदा करे. क्योकि नशा करते वक्त तो मजा आयेगा किंतु उसके परिणाम इतने कष्टदायी होते है मैने खुद अपनी आंखो से कई मरीजों को देखा है.

पान -मसाला गुटखा का सेवन

अगर आप कर रहे हो तो कभी भी केंसर होना संभव है. शुक्राणु की संख्या भी कम हो सकती है.

बिडी- सिगरेट का व्यसन

दोस्तो बिडी सिगरेट पीने से पैसे तो बरबाद होते ही है किंतु साथ साथ सबसे ज्यादा नुकसान हमारे फैफडे, किडनी , लिवर को होता है. कोई भी चीज का केंसर , टीबी , वगैरा जैसे धातक रोग हो सकते है.

दारु का व्यसन

दारु कै सैवन से हमारी किडनी , लिवर , फेफडे कमजोर हो जातै है कई बार फैल भी हो सकते है जिनका इलाज शायद कभी संभव ही ना हो ऐसी नौबत आ जाती है.

नशा मुक्ति का ईलाज

सौंफ 50 ग्राम
सूखा आंवला 20 ग्राम
इलायची 20 ग्राम
सौंठ 20 ग्राम
अजवाईन 20 ग्राम
पिपलि 10 ग्राम
निंबु का रस 5. चम्मच
सेंधा नमक. 10 ग्राम

सभी चीजों को मिलाकर पिसकर मिक्स करले. और छोटी छोटी गोलिया थोडा पानी और बबुल का गोंद का पानी मिलाकर बना लिजीयै.और 2-3 दिन तक धुप पर सुखाऐ. जब भी आपको नशा करनै का मन हो तब यै गोली मुंह मे रख दै. दिनमे 5-6 बार अगर आप इसको मुंह मे रखेंगे तो धीरे धीरे नशे की आदत कम होती जायेगी.

आईऐ सब मिलकर कसम खाऐ नशे को कहेंगे अलविदा

यह भी पढ़े : अपनी ही बेटी जहाआरा से नाजायज ताल्लुकात रखने वाले हवसी शाहजहाँ के हरम में थी मुमताज सहित 13 बेगमें

Uttarakhand Health Bulletin

RELATED ARTICLES
spot_img

Most Popular

Recent Comments