Thursday, April 25, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडचोरी किये बोलेरो पिकअप वाहन व 06 पानी के टैंक के साथ...

चोरी किये बोलेरो पिकअप वाहन व 06 पानी के टैंक के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

कोतवाली डालनवाला जनपद देहरादून दिनांक 15-02-2023

थाना डालनवाला पर वादी सुभाष सिंह मनवाल पुत्र श्री चन्दन सिंह मनवाल नि0- साकेत कालोनी, लेन नं0 04, कैनाल रोड, जनपद देहरादून का प्रार्थना पत्र बाबत अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी का वाहन सं0- UK07CA-2462 पिकअप महेन्द्रा सफेद रंग मय माल के कैनाल रोड पैट्रोल पम्प के पास से चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दाखिला किया।

यह भी पढ़े : नशा करता जीवन बर्बाद, पर इस मर्ज का भी है इलाज, अपनाएं ये नुस्खा खास

प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर तत्काल मु0अ0सं0- 26/2023 धारा- 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के द्वारा घटना का अनावरण हेतु आदेश जिसके उपरान्त श्रीमान क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय व प्रभारी निरीक्षक डालनवाला महोदय के निकट पर्यवेक्षण में घटना के सफल अनावरण हेतु कोतवाली डालनवाला पर टीम गठित की गयी जिसमें उ0नि0 कुसुम पुरोहित मय हमराह कानि0 1603 ना0पु0 गजेन्द्र सिंह के साथ मुकदमा उपरोक्त में तफ्तीश/तलाश माल मुल्जिमान हेतु चौकी क्षेत्र नालापानी क्षेत्र में मामूर थे तो मुखबिर खास की सूचना पर मुखबिर को साथ लेकर कमल नर्सरी कैनाल रोड की तरफ पास पहुंचे तो मुखबिर ने दूर से इशारा कर बताया कि जिस चोरी की गाड़ी की आप तलाश कर रही हैं वह गाड़ी किशनपुर बजरी हाट में खड़ी है जिसके अन्दर एक युवक बैठा है जो गाड़ी को बेचने की फिराक में है। यदि जल्दी चला जाये तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की सूचना पर यकीन कर व चीता 42 दिन कर्म0गण को मौके पर बुलाकर व साथ लेकर निजी वाहन से किशनपुर चौक पहुंचे तो मुखबिर ने दूर से इशारा कर बताया कि वह जो प्लाट में सफेद रंग की गाड़ी खड़ी है, यही वह गाड़ी है और मुखबिर चला गया। फिर हम कर्म0गण छिपते-छिपाते गाड़ी के पास पहुंचे तो ड्राईवर सीट पर बैठा युवक घबराकर दरवाजा खोलने का प्रयास करने लगा व भागने का प्रयास करने लगा किन्तु हम पुलिस गणों ने उक्त व्यक्ति को वहीं घेर-घोटकर पकड़ लिया जिससे नाम पता पूछा तो अपना नाम मोनू उर्फ राहुल पुत्र बलबीर प्रसाद नि0- 24बी, किशनपुर, कैनाल रोड, राजपुर, जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष स्थायी पता- ग्राम- सांसो, पाबौ थाना कोतवाली पौड़ी, जिला पौड़ी गढ़वाल बताया जिसकी जामा तलाशी में कुल 150/- रु0 व अभियुक्त मोनू का आधार कार्ड बरामद हुआ।

अभियुक्त से चोरी की गयी गाड़ी के सम्बन्ध में पूछा गया तो मांफी मांगते हुए कहने लगा कि मैं नशे का आदी हूँ और नशे के ले चोरी करता हूँ मैं ये गाड़ी चुराकर बेचने जा रहा खा कि आपने पकड़ लिया। गाड़ी व माल बरामदी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी की गई। अभियुक्त को कारण गिरफ्तारी करते हुए समय 21.45 बजे किशनपुर बजरीहाट से हस्ब कायदा गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को आज दिनांक 15/02/2023 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

नाम व पता अभियुक्त-
1- मोनू उर्फ राहुल पुत्र बलबीर प्रसाद नि0- 24बी, किशनपुर, कैनाल रोड, राजपुर, जनपद देहरादून उम्र 23 वर्ष स्थायी पता- ग्राम- सांसो, पाबौ थाना कोतवाली पौड़ी, जिला पौड़ी गढ़वाल।

बरामद माल-
1- एक वाहन सं0- UK07CA-2462 पिकअप महेन्द्रा सफेद रंग
2- 06 पानी के टैंक ASTRAL कम्पनी
3- कुल 150/- रुपये नकद
4- अभियुक्त का आधार कार्ड

यह भी पढ़े : अपनी ही बेटी जहाआरा से नाजायज ताल्लुकात रखने वाले हवसी शाहजहाँ के हरम में थी मुमताज सहित 13 बेगमें

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments