Friday, March 29, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडरायवाला पुलिस ने 50 लीटर कच्ची शराब की तस्करी करते हुये वाहन...

रायवाला पुलिस ने 50 लीटर कच्ची शराब की तस्करी करते हुये वाहन संख्या UK07AA 2206 डिस्कवर मो0सा0 के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।

जनपद को नशा मुक्त करने व नशा (अवैध शराब/चरस/गांजा आदि)तस्करों के विरुद्ध श्रीमान पुलिस-उपमहनिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, देहरादून के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात महोदय, व श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के नेतृत्व में थानाध्यक्ष महोदय ,रायवाला द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के साथ, नशा मुक्त अभियान के अन्तर्गत थाना रायवाला क्षेत्र में पुलिस टीमों का गठन कर लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गठित पुलिस टीमों द्वारा लगातार शराब तस्करों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है ।

पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.01.23 को खाण्ड गाँव पुलिया रायवाला के पास संदिग्ध व्यक्ति /वाहन ,गस्त चैकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर एक संदिग्ध वाहन संख्या- UK07AA 2206 डिस्कवर मो0सा0 में एक पुरूष व एक महिला को रोककर चेक किया गया तो दोनो पास *दो बैगो में सफेद प्लास्टिक के जैरकीनो में क्रमशः एक बैग में सफेद प्लास्टिक के जैरकीन में 20 लीटर कच्ची व दुसरे बैग में 02 सफेद प्लास्टिक के जैरकीनो मे क्रमशः 20 लीटर व 10 कच्ची शराब बरामद हुये। उपरोक्त व्यक्तियो से उसका नाम पता पूछा तो इन्होनें अपना नाम *1-गुरमीत सिंह s/o फौजा सिंह R/O मदपुरी थाना बडापुर तहसील नगीना बिजनौर उ0प्र0 उम्र – 32 वर्ष बताया व 2- राजकौर W/O गुरमीत सिंह R/0 मदपुरी थाना बडापुर तहसील नगीना बिजनौर उ0प्र0 उम्र – 30 बताया । इतनी अधिक मात्रा में कच्ची शराब बरामद होने के कारण इन्हे धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया । जिस संबन्ध में थाना रायवाला पर *मु0अ0सं0 26/23 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम गुरमीत सिंह मु0अ0सं0 27/23 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम बनाम राजकौर * पंजीकृत किया गया ।

यह भी पढ़े : चोरी किये बोलेरो पिकअप वाहन व 06 पानी के टैंक के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

नाम-पता अभियुक्तगण

1- गुरमीत सिंह s/o फौजा सिंह R/O मदपुरी थाना बडापुर तहसील नगीना बिजनौर उ0प्र0 उम्र 0 32 वर्ष
2- राजकौर W/O गुरमीत सिंह R/0 मदपुरी थाना बडापुर तहसील नगीना बिजनौर उ0प्र0 उम्र – 30 वर्ष ।

बरामदगी विवरण

(01)- गुरमीत से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद ।
(02)- राजकौर से 30 लीटर कच्ची शराब बरामद ।
(03)- वाहन संख्या- UK07AA 2206 डिस्कवर मो0सा0 ।

अभियुक्त से पूछताछ का विवरण

अभियुक्तो से पूछताछ करने पर अभियुक्तो द्वारा अवगत कराया गया कि जो यह हम शराब जसपुर से सस्ते दामों में खरीद कर श्यामपुर के जंगलों में आने जाने वाले व्यक्तियों को बेचकर वापस चले जाते हैं। इसमें हमें अच्छा मुनाफा हो जाता है। हम दोनों पति- पत्नी हैं

यह भी पढ़े : नशा करता जीवन बर्बाद, पर इस मर्ज का भी है इलाज, अपनाएं ये नुस्खा खास

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments