Thursday, April 18, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरOscars 2023 Live Updates: साल भर से फैंस जिस घड़ी का इंतजार...

Oscars 2023 Live Updates: साल भर से फैंस जिस घड़ी का इंतजार कर रहे थे। वह आ गई है। ऑस्कर अवार्ड 2023 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसमें भारत की ओर से आरआरआर फिल्म का गाना नाटू-नाटू भी बेस्ट सॉन्ग केटेगरी में नॉमिनेटेड है।

RRR ने रचा इतिहास, नाटू-नाटू सॉन्ग ने जीता बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड, भारत को मिले कुल दो ऑस्कर

  1. ह्यू क्वान को मिला बेस्ट एक्टर फॉर सपोर्टिंग रोल का ऑस्कर
  2. ओपनिंग मोनोलॉग में नाटू नाटू डांसर्स का जलवा
  3. जेमी ली कर्टिस ने एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स के लिए ऑस्कर जीता

Oscars 2023 95th Academy Awards Winners Live Updates: आरआरआर फिल्म का गाना नाटू-नाटू बेस्ट सांग्स केटेगरी में नॉमिनेटेड है। इस गाने को इसके पहले गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है।

सभी इस बात की आशा कर रहे है कि यह गाना ऑस्कर अवार्ड भी जीतेगा।

नाटू-नाटू सॉन्ग के RRR ने इसके पहले फिल्म से जुड़े लोग इस फिल्म का प्रमोशन अमेरिका में करते नजर आए। इसमें राम चरण, जूनियर एनटीआर और एसएस राजामौली शामिल है। अब वह घड़ी आ गई है, जब इस बात का खुलासा होने वाला है कि क्या यह गाना गोल्डन ग्लोब की तरह ही ऑस्कर अवार्ड्स में भी जीतकर इतिहास रच पाएगा।

आप को बता दें की इस बार के ऑस्कर अवार्ड 2023 में कई फिल्में नॉमिनेटेड हैं। इनमें टॉप गन मेवरिक, अवतार द वे ऑफ वाटर, द फैबलमैन, वूमेन टॉकिंग, ऑल क्वाइट ऑन द वेस्ट फ्रंट, एवरीथिंग एवरीव्हेयर ऑल एट वंस जैसी फिल्में शामिल है। इसके चलते इस बार का ऑस्कर अवार्ड्स पहले के मुकाबले और भी दिलचस्प होने की संभावना है।

दोस्तों ऑस्कर का यह 95वें वा एडिशन है। वहीं, इसमें पहली बार रेड कारपेट की जगह चमकीले सफेद रंग को चुना गया है। ऑस्कर पुरस्कार लॉस एंजिल्स में 13 तारीख के सुबह 5:30 बजे से भारत में लाइव देखा जाएगा। दीपिका पादुकोण को इस वर्ष बतौर प्रेजेंटर चुना गया है।

Oscars 2023: प्रधानमंत्री जी ने ऑस्कर विजेताओं को दी बधाई

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments