थाना त्यूनी का नशे पर करार प्रहार
उत्तराखंड सरकार के द्वारा वर्ष -2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त (ड्रग्स फ्री देवभूमि) बनाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उप-महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के आदेशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक देहात तथा क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निर्देशन में मादक पदार्थों की बिक्री/ नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

उक्त आदेश/ निर्देशों के क्रम में थानाध्यक्ष त्यूनी द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने संबंधी उचित दिशा/ निर्देश देकर थाना त्यूनी स्तर पर पुलिस टीम का गठन किया गया है, गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 17.03.2023 को अपराह्न में पोंटा साहिब हाटकोटी रोड पर मझोग पेट्रोल पम्प से करीब 01 किमी आगे अचानक चेकिंग के दौरान 01 नेपाली मूल के अभियुक्त लच्छुमन घर्ती मगर के कब्जे से 03 किलो 560 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।

नाम पता अभियुक्त लच्छुमन घर्ती मगर पुत्र हस्तलाल घर्ती मगर उम्र – 44 वर्ष निवासी वार्ड नं कलम धारी घोराही उप महानगर पालिका जिला डांग प्रान्त लुम्बिनी नेपाल।
बरामदगी 3 किलो 560 ग्राम अवैध चरस।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह चरस नेपाल से लाया था जिसे उंचे दामों में बेचने की फिराक में था कि अचानक पुलिस ने पकड़ लिया ।