Thursday, September 28, 2023
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडतकनीकी व डिजिटल प्रक्रिया का प्रयोग कर ऑटो/ विक्रम / सिटी बस...

तकनीकी व डिजिटल प्रक्रिया का प्रयोग कर ऑटो/ विक्रम / सिटी बस वाहनों के विरुद्ध यातायात पुलिस की ठोस कार्यवाही

जनपद देहरादून शहर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून के आदेशानुसार एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात देहरादून के निर्देशन में यातायात पुलिस देहरादून द्वारा आधुनिकीकरण के तहत विभिन्न युक्ति / तकनीकी का प्रयोग कर यातायात नियमों के बढ़ते उल्लंघन की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाये जाने हेतु पीए सिस्टम के माध्यम से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को चेतावनी दी गई परंतु कतिपय वाहन चालकों द्वारा इसके विपरीत कार्य किया जा रहा था,

इस संबंध में विगत 03 दिवस में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम 200 वाहनों के विरुद्ध ई-चालानी कार्यवाही की गयी। यातायात पुलिस द्वारा ऑटो/ विक्रम/ सिटी बस वाहन चालकों से अपेक्षा की गयी थी कि अपने वाहनों को जंक्शन से 50 मीटर की दूरी पर ही खड़ा कर सवारी उतारी / बैठायी जाएं , परन्तु कतिपय ऑटो/ विक्रम सिटी बस चालकों द्वारा इसका पालन नहीं किया जा रहा है एवं इनके द्वारा यातायात नियमों की अनदेखी कर अपने वाहन को चौराहों/ तिराहों पर ही रोककर सवारी उतारी / बैठायी जा रही है। यातायात पुलिस देहरादून द्वारा ऐसे वाहन पर निरंतर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रख कर कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. दिन में स्ट्रीट लाइट जल रही है कर्मचारी अधिकारी सो रहे है

Comments are closed.

Most Popular

Recent Comments