Sunday, December 3, 2023
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडसेवायोजन विभाग चमोली द्वारा मंगलवार को सेवायोजन कार्यालय परिसर गोपेश्वर में रोजगार...

सेवायोजन विभाग चमोली द्वारा मंगलवार को सेवायोजन कार्यालय परिसर गोपेश्वर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

इस रोजगार मेले में 211 युवाओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें से 86 युवाओं को विभिन्न नियोजकों द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया और 19 युवाओं को रोजगार मेले के दौरान ऑफर लेटर भी प्रदान किए गए। 

सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल ने बताया कि रोजगार मेले में 6 नियोजक संस्थाओं में सीआईपीईटी, होटल सेफ्रोन लीफ, ग्लोबल विजन पावर सॉल्यूशन, स्पेस इंटरनेशनल तथा प्रीमो ग्रुप लिमिटेड शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments

MiclBow on