Friday, March 29, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडनैनीतालउत्तराखंड हाईकोर्ट के नए कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस संजय कुमार मिश्रा,...

उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश होंगे जस्टिस संजय कुमार मिश्रा, आदेश जारी…

नैनिताल: उत्तराखंड हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा को नया कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के पद पर कार्यरत राघवेंद्र सिंह चौहान 24 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इसके बाद न्यायमूर्ति मिश्रा मुख्य न्यायाधीश के दायित्व का निर्वहन करेंगे। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के अपर सचिव राजेन्द्र कश्यप के हस्ताक्षर से जारी आदेश बुधवार को उत्तराखंड हाईकोर्ट में प्राप्त हो गया है।

आपको बता दें कि न्यायमूर्ति संजय मिश्रा ने वर्ष 1987 में दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी किया। इसके बाद वह अपने पिता मार्कंडेय मिश्रा के मार्गदर्शन में बोलांगीर जिला न्यायालय में प्रैक्टिस की। पीसीएस (जे) की परीक्षा प्रथम स्थान में उत्तीर्ण करने के बाद 1999 में जयपुर जिला न्यायालय में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बने। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुंदरगढ़, विशेष न्यायाधीश सीबीआई, रजिस्ट्रार जनरल उड़ीसा हाईकोर्ट के पदों में रहने के बाद 2009 में उड़ीसा हाईकोर्ट में जज बने थे। उड़ीसा हाईकोर्ट से 11 अक्तूबर 2021 को उत्तराखंड हाईकोर्ट स्थानांतरित हुए थे। अब उन्हें उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments