Friday, April 19, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरउत्तराखंड नौकरशाही आईएएस ,पीसीएस में बड़ा फेरबदल, देखें लिस्ट…

उत्तराखंड नौकरशाही आईएएस ,पीसीएस में बड़ा फेरबदल, देखें लिस्ट…

डॉ सौरभ गहरवार बने डीएम टिहरी, मनीष कुमार सीडीओ टिहरी

देहरादूनः उत्तराखंड में शासन ने नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है। धामी सरकार ने शनिवार शाम एक साथ 50 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिस की लिस्ट जारी की गई है।

धामी सरकार ने अधिकारियों का फेरबदल करते हुए टिहरी सहित कई जिलों के डीएम भी बदले हैं और कई पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया है। 24 आईएएस अधिकारियों 22 पीसीएस अधिकारियों और चार सचिवालय सेवा संवर्ग के अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल किया गया है।

सचिव सचिन कुर्वे से ग्रामीण विकास विभाग से हटा कर सचिव पर्यटन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद की नई जिम्मेदारी दी गई है। सचिव दिलीप जावलकर से सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी हटाई गई है और सचिव वित्त की नई जिम्मेदारी मिली है। इसके साथ ही कई अधिकारियों के दायित्वों का फेरबदल किया गया है। देखिए पूरी लिस्ट..

उत्तराखंड में 50 IAS-PCS अधिकारियों के तबादलें, कई DM बदले, देखें लिस्ट…

ये आईएएस/पीसीएस हुए इधर से उधर

24 आईएएस अधिकारियों 22 पीसीएस अधिकारियों और चार सचिवालय सेवा संवर्ग के अधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में फेरबदल किया गया है।

– सचिव सचिन कुर्वे से ग्रामीण विकास विभाग हटाया गया सचिव पर्यटन तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद की दी गई नई जिम्मेदारी।

– सचिव दिलीप जावलकर से सचिव पर्यटन की जिम्मेदारी हटाई गई सचिव वित्त की मिली नई जिम्मेदारी।

– सचिव डॉ बीवीआर सी पुरुषोत्तम से निदेशक दुग्ध विकास की जिम्मेदारी हटाई गई सचिव ग्राम में विकास की दी गई नई जिम्मेदारी।

– सचिव विनोद कुमार सुमन से सचिव (प्रभारी) शहरी विकास की जिम्मेदारी हटाई गई।

– आईएएस नितिन सिंह भदोरिया से अपर सचिव पेयजल पंचायती राज की जिम्मेदारी हटाई गई, अपर सचिव पशुपालन मत्स्य तथा दूध एवं दुग्ध विकास की जिम्मेदारी दी गई।

– आईएएस स्वाति एस भदोरिया से प्रबंध निदेशक जीएमवीएन की जिम्मेदारी हटाई गई अपर सचिव भाषा , सचिव, हिंदी अकादमी तथा निदेशक भाषा संस्थान की जिम्मेदारी दी गई।

– आईएएस विनीत कुमार को जिलाधिकारी बागेश्वर के पद से हटाया गया अपर सचिव लोक निर्माण तथा वन की मिली जिम्मेदारी।

– आईएएस रीना जोशी को जिला अधिकारी बागेश्वर की मिली जिम्मेदारी।

– आईएएस रोहित मीणा को अपर सचिव वित्त के पदभार से किया गया मुख्य प्रबंध निदेशक सिडकुल की मिली नई जिम्मेदारी।

– आईएएस नितिका खंडेलवाल को सीडीओ देहरादून के पदभार से हटाया गया अपर सचिव ग्राम्य विकास की मिली नई जिम्मेदारी।

पीसीएस अधिकारी झरना कमठान को सीडीओ देहरादून की मिली नई जिम्मेदारी।

– पीसीएस अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य से सीडीओ पौड़ी की जिम्मेदारी हटाई गई, अपर सचिव की उच्च शिक्षा के मिली नई जिम्मेदारी दी गई है।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Comments are closed.

Most Popular

Recent Comments