Friday, April 19, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरदेहरादून में ईद-उल-अजहा पर्व ( बकराईद) पर रूट रहेगा डायवर्ट, देखें रूट...

देहरादून में ईद-उल-अजहा पर्व ( बकराईद) पर रूट रहेगा डायवर्ट, देखें रूट प्लान…

 

Route Divert: देहरादून में घर से निकलने से पहले एक बार ये खबर जरूर पढ़ लें। वरना आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि रविवार को ईद-उल-अजहा पर्व ( बकराईद) मनाया जाएगा। इसको लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क है। विभिन्न स्थानों पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। साथ ही राजधानी में सुबह सात बजे से नमाज की अदायगी तक रूट डायवर्ट किया गया है।  इस नए रूट चार्ट को देखकर ही घर से निकले।

यह भी पढ़ें : कर्ज में डूबे उत्तराखंड को उभारने के लिए सीएम धामी का बड़ा कदम,

बकरीद पर दून में ये रहेगा यातायात प्लान

ड्यूटी प्वाइट: 

  •  घंटाघर चौक
  •  बिंदाल चौक
  • किशननगर चौक
  • बल्लूपुर चौक
  • कौलागढ़ चौक
  •  टर्नर रोड़
  • सुभाष नगर तिराहा
  • चन्द्रवनी चौक
  • मोरोवाला
  •  धर्मपुर

Image result for ईद-उल-अजहा पर्व  बकराईद

ये रहेंगे डायवर्ट प्लान

बिंदाल ईदगाह

यह भी पढ़ें,शोक: तीन छात्रों की एक साथ मौत से सनसनी, गांव में शोक की लहर…

  • घंटाघर से चकराता रोड की तरफ  कोई भी वाहन नहीं जायेगा।
  • दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए कैंट और बल्लूपुर जाने वाले वाहनों को राजपुर रोड की तरफ  डायवर्ट किया जायेगा। यह वाहन राजपुर रोड, न्यू कैंट रोड से होते हुए कैंट थाने के बाहर से जा सकेंगे।
  • किशननगर चौक से शहर की तरफ  आने वाले यातायात को कैंट, कौलागढ़ होते हुए दिलाराम चौक की तरफ तरफ  डायवर्ट किया जायेगा ।
  • बल्लूपूर पर बैरियर लगाकर  शहर की ओर जाने वाले यातायात को कैंट या बल्लीवाला चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।

Image result for ईद-उल-अजहा पर्व  बकराईद

क्लेमनटाउन ईदगाह

  •  सहारनपुर-दिल्ली मार्ग से आने वाले यातायात को चंद्रमणि मोड़ से जीएमएस रोड की तरफ  डायवर्ट किया जायेगा।
  • आईएसबीटी से सहारनपुर-दिल्ली मार्ग की ओर जाने वाले यातायात को टर्नर मोड़ से डायवर्ट किया जायेगा। यातायात थाना क्लेमेंटाउन थाने से होते हुए सुभाष नगर होते हुए जाएगा।
  •  सभी प्रकार के भारी वाहन सैल टैक्स आरटीओ चैक पोस्ट पर सड़क किनारे रोक दिए जाएंगे।
  • रिस्पना की तरफ से जाने वाले भारी वाहन ट्रक आदि को पुरानी बाईपास चौकी के पास रोक दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बंपर तबादले, देखें कौन कहां गया…

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

  1. क्या ये खून खराबा वाला त्यौहार मनाना चाहिए

Comments are closed.

Most Popular

Recent Comments