Thursday, March 28, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरउत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का दोहरा शतक, जानें अपने जिले का...

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का दोहरा शतक, जानें अपने जिले का हाल…

Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामले डरा रहे है। लगातार बढ़ते मामले स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा रहे है। बीते 24 घंटे के भीतर राज्य में 201 कोरोना मामले सामने आए है। लगातार दूसरे दिन कोरोना ने दोहरा शतक लगाया है। एक हफ्ते के भीतर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक हजार पार पहुंच गया है। ऐसे में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है।

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में 201 नए संक्रमित मरीज मिले है। 10 दिन पहले तक कोरोना के मरीजों की हाफ सेंचुरी भी पूरी नहीं हो पा रही थी और अब मरीज दोहरा शतक लगा रहे हैं। जिसमें सबसे ज्यादा देहरादून में केस मिले है। हालांकि राहत भरी खबर ये है कि पिछले 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।  पिछले 11 दिनों में 1251 कोरोना के मरीज रिकॉर्ड किए गए हैं। राजधानी देहरादून में इन 11 दिनों में अकेले 813 मरीज मिले हैं।

24 घंटे में जिलेवार कोरोना मरीजों के आंकडे

1ः- देहरादून-117
2ः- हरिद्वार-12
3:- पौड़ी-02
4:- उतरकाशी-07
5:- टिहरी-01
6:- रुद्रप्रयाग-00
7:- नैनीताल-37
8:- चमोली-01
9:- पिथौरागढ़-03
10:- उधमसिंहनगर-13
11:- बागेश्वर-00
12:- चंपावत-01
13:- अल्मोड़ा-04

गौरतलब है कि उत्तराखंड में जुलाई का महीना किसी बड़े खतरे के संकेत दे रहा है। खास तौर पर राजधानी देहरादून में तो स्थिति खराब होती दिखाई दे रही है। कोरोना संक्रमण के लिहाज से देहरादून पहले भी एपिक सेंटर के रूप में रहा है। अब एक बार फिर स्थितियां उसी तरह से दिखाई दे रही हैं। उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 95548 पहुंच गया है। जिसमें 90972 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. देहरादून में इन 11 दिनों में अकेले 813 मरीज मिलना यानिकि अन्य जनपदों में भी संक्रमण बाद सकता है क्यों की सभी की कनेक्टिविटी यही से है

Comments are closed.

Most Popular

Recent Comments