Tuesday, March 28, 2023
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरUttarakhand: 9 हजार रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथो विजलेंस ने दबोचा…

Uttarakhand: 9 हजार रिश्वत लेते पटवारी रंगे हाथो विजलेंस ने दबोचा…

विजलेंस टीम ने सितारगंज तहसील के बंदोबस्ती पटवारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। विजलेंस टीम आरोपी को गिरफ्तार कर हल्द्वानी ले गई है। विजलेंस टीम के अधिकारियों के मुताबिक सितारगंज के पटवारी असरफ अली ने एक व्यक्ति से जमीन की दाखिल खारिज कराने को लेकर 15 हजार की रिश्वत मांगी गई थी। पीड़ित द्वारा आरोपी को 6 हजार रुपए भी दे दिए थे।

लेकिन पटवारी ज्यादा की डिमांड करने लगा था। जिसके बाद पीड़ित द्वारा मामले की शिकायत विजलेंस टीम हल्द्वानी की गई थी। टीम ने आज पीड़ित के घर पैसे लेने आए पटवारी असरफ अली को नौ हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। जिसके बाद टीम आरोपी को अपने साथ हल्द्वानी ले गई है।

वही विजलेंस एसपी ने बताया की पीड़ित की शिकायत पर सितारगंज के पटवारी बंदोबस्ती को 9 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। अन्य कर्मचारियों के नाम भी प्रकाश में आए है मामले की जांच की जा रही है।

 

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. उत्तराखंड में भ्रस्टाचार ही वो दाग है जो इस प्रदेश को उभरने नहीं दे रहा है बस नेता और अधिकारी मौज काट रहे है !

Comments are closed.

spot_img

Most Popular

Recent Comments