Friday, April 19, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरसावधानः हर दिन पैर पसार रहा कोरोना, आज मिले इतने संक्रमित मरीज…

सावधानः हर दिन पैर पसार रहा कोरोना, आज मिले इतने संक्रमित मरीज…

Corona Update: उत्तराखंड में बेफिक्री के बीच कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में आज 24 घंटे के भीतर कोरोना के 310 नए मरीज मिले हैं, तो वहीं 1 मरीज की मौत हुई है। कोरोना के बढ़ते मामले बेहद चिंताजनक है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। साथ ही बारिश को मौसम में स्वास्थ्य को लेकर विशेष सावधानी बरतने की बात कही गई है।

यह भी पढ़ें:स्वतंत्रता दिवस पर इन पुलिस अफसरों और कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित, देखें लिस्ट…

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 24 घंटे में देहरादून में 130 कोरोना केस मिले हैं। वहीं, हरिद्वार में 25, नैनीताल में 42 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, अल्मोड़ा में 14, बागेश्वर में 8, चमोली में 4, चंपावत में 14, पौड़ी में 12 केस मिले हैं. इसके अलावा पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 45, टिहरी में 9, उधम सिंह नगर में 1 और उत्तरकाशी में 1 मरीज मिले हैं। तो वहीं आज 334 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

यह भी पढ़ें:उत्तराखंडः अब युवा साल में 4 बार मतदाता सूची में दर्ज करा सकते है अपना नाम, जानें…

बताया जा रहा है कि राज्य में कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1748 पहुंच गई है। एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 99,092 मामले सामने आ चुके हैं.। जिसमें से 93,528 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 94.39% है। वहीं, इस साल अब तक 298 मरीजों की मौत हुई है।

RELATED ARTICLES

6 COMMENTS

Comments are closed.

Most Popular

Recent Comments