Friday, March 29, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरUksssc पेपर लीक मामले में 24वीं गिरफ्तारी, नकल माफिया हुआ गिरफ्तार…

Uksssc पेपर लीक मामले में 24वीं गिरफ्तारी, नकल माफिया हुआ गिरफ्तार…

 

UKSSSC Paper Leak: उत्तराखंड के यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ लगातार बड़ी कार्रवाई कर रही है। मामले में आज धामपुर नकल सेंटर का केंद्रबिंदु गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि मामले में अब तक 24 गिरफ्तारियां हो गई है। एसटीएफ ने गहन पूछताछ के बाद केंद्रपाल निवासी धामपुर को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड दरोगा भर्ती परीक्षा भी विवादो में, विजिलेंस करेंगी भर्ती की जांच…

 

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार उत्तर प्रदेश का नकल माफिया का गठजोड़ कराने वाले एसटीएफ की रडार पर है। इसी कड़ी केंद्रपाल को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि केंद्रपाल का उत्तराखंड के सरकारी नौकरियों के सौदागरों का कनेक्शन हाकम सिंह, चंदन मनराल, जगदीश गोस्वामी,ललित से गहरे संबंध थे। रिपोर्टस की माने तो केंद्रपाल अपने विभिन्न संपर्क के माध्यम से डील करता था और इसकी व्यवस्था, मोटी रकम लेकर की जाती थी।

माना जा रहा है कि एसटीएफ को पूछताछ में कई सुराग हाथ लगे है। जिसके जरीए अब एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के अन्य नकल माफिया की तह तक जल्दी पहुंचने और पूरे गैंग की अंतिम कड़ी का पर्दाफाश शीघ्र होने की उम्मीद जताई है।

यह भी पढ़ें,उत्तराखंडः दो महिलाओं पर गुलदार ने किया हमला, गंभीर घायल…

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Comments are closed.

Most Popular

Recent Comments