Tuesday, March 28, 2023
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरउत्तराखंड में तीन हज़ार से, ज्यादा पदों पर भर्ती का शेड्यूल जारी,...

उत्तराखंड में तीन हज़ार से, ज्यादा पदों पर भर्ती का शेड्यूल जारी, देखें कब कौनसे होंगे एग्जाम…

UKPCS Update: बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने हजारों पदों पर भर्ती का शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग के अध्यक्ष डॉ० राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में शासन द्वारा सन्दर्भित की गई विभिन्न समूह ग की परीक्षाओं के विज्ञापन प्रकाशन एवं प्रस्तावित परीक्षा तिथि निर्धारित की गयी है। देखें कब कौन से होंगे एग्जाम..

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बैठक में अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों के साथ-साथ शासन द्वारा सन्दर्भित की गई विभिन्न समूह ग की परीक्षाओं के विज्ञापन प्रकाशन एवं प्रस्तावित परीक्षा तिथि निम्न प्रकार निर्धारित की गयी है। अभी प्रथम चरण की परिक्षाओ की तिथियों का निर्धारण किया गया है। जल्द ही अन्य परिक्षाओ की तिथियां भी निर्धारित की जाएंगी।

इस दिन होंगे एग्जाम

पुलिस आरक्षी-पीएसी/आई.आर.बी/अग्निशामक की विज्ञापन प्रकाश तिथि 07 अक्टूबर, 2022 और परीक्षा तिथि 18 दिसम्बर, 2022 निर्धारित की गई है।

राजस्व उप निरीक्षक/लेखपाल की विज्ञापन प्रकाश तिथि 14 अक्टूबर, 2022 और परीक्षा तिथि 08 जनवरी, 2023 निर्धारित की गई है।

वन आरक्षी की विज्ञापन प्रकाशन तिथि 21 अक्टूबर, 2022 तथा परीक्षा तिथि 22 जनवरी, 2023 निर्धारित की गई है।

सहायक लेखाकार/लेखा परीक्षक की विज्ञापन प्रकाश तिथि 28 अक्टूबर, 2022 एवं परीक्षा तिथि 12 फरवरी, 2023 निर्धारित की गई है।

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

  1. Good post. I learn something totally new and challenging on sites I stumbleupon everyday. It will always be helpful to read content from other writers and practice a little something from other websites.

Comments are closed.

spot_img

Most Popular

Recent Comments