Saturday, June 29, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरकेदारनाथ दर्शन करने पहुंचे उद्योगपति मुकेश अंबानी…

केदारनाथ दर्शन करने पहुंचे उद्योगपति मुकेश अंबानी…

देहरादून। देश के विख्यात उद्योगपति मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ केदारनाथ दर्शनों को उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। अंबानी अपने परिवार के साथ विशेष विमान से मुंबई से सुबह 7:15 पर जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जिसके बाद वो 8:00 बजे वह अपने परिवार के साथ हेलीकॉप्टर द्वारा केदारनाथ के लिए रवाना हुए।

केदारनाथ में विशेष पूजा अर्चना के बाद मुकेश अंबानी दोपहर 12:30 बजे के लगभग वापस जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहाँ से वो अपने परिवार के साथ विशेष विमान से मुंबई को रवाना होंगे। मुकेश अंबानी और उनका परिवार बाबा केदार का भक्त है। जिस कारण वह इससे पहले भी कई बार केदारनाथ में दर्शनों को आ चुके हैं।

अभी कुछ दिन पहले ही वह परिवार के साथ केदारनाथ दर्शनों को मुंबई से जौलीग्रांट पहुंचे थे। लेकिन खराब मौसम के कारण उनका हेलीकॉप्टर जौलीग्रांट से केदारनाथ को उड़ान नहीं भर सका था। केदारनाथ में अंबानी परिवार की गहरी आस्था है। दीपावली से पहले प्रधानमंत्री मोदी का भी केदारनाथ का दौरा प्रस्तावित है।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Comments are closed.

Most Popular

Recent Comments