Friday, March 29, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडक्रिकेट मैच पर करोड़ो का ऑनलाइन सट्टा खेलते/लगाते शातिर गिरोह के 08...

क्रिकेट मैच पर करोड़ो का ऑनलाइन सट्टा खेलते/लगाते शातिर गिरोह के 08 सदस्यों को थाना राजपुर तथा एसओजी की टीम ने किया गिरफ्तार

“सड़क सुरक्षा सप्ताह” के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के द्वारा बस अड्डा ऋषिकेश पर बस/टैक्सी/ऑटो संचालकों को सुरक्षा के दृष्टिगत किया गया जागरूक

दिनांक 11 जनवरी 2023 से 17 जनवरी 2023 तक 33वा “सड़क सुरक्षा सप्ताह” मनाया जा रहा है जिस क्रम में आज दिनांक 11 जनवरी 2023 को कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत श्रीमती कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के द्वारा बस अड्डा ऋषिकेश परिसर में बस/टैक्सी/ऑटो संचालकों के साथ एक गोष्ठी आयोजित कर “सड़क सुरक्षा सप्ताह” के दृष्टिगत सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।

यह भी पढ़े :मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र जोशीमठ के भू-स्खलन एवं भू- धसाव प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावितों को बाजार रेट पर मुआवजा दिया जायेगा।

ऋषिकेश पुलिस के द्वारा 6 माह से फरार ₹10,000/- का इनामी/वांछित अभियुक्त मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर करता था ठगी

डी.जी.पी उत्तराखंड महोदय के द्वारा वांछित एवं इनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के संबंध में एक अभियान चलाया गया है।

उपरोक्त आदेश के अनुपालन में श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा अपने अधीनस्थों को उक्त संबंध में कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिस क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध, श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात, क्षेत्राधिकारी आपरेशन एवं क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश देकर इनामी एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने के संबंध में दिशा निर्देश दिए हैं।

इनामी एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में उच्च अधिकारी गणों से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के निर्देशन में ऋषिकेश पुलिस के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश के मुकदमा अपराध संख्या 440/ 2022, धारा 420 467 468 471 170 120 आईपीसी मे छ:(6) माह से फरार वांछित एवं ₹10,000 रूपये के इनामी अभियुक्त के संबंध में पतारसी एवं सुरागरसी करते हुए अभियुक्त को दिनांक 10 जनवरी 2022 को मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।

नाम पता अभियुक्त
सुरेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय श्याम लाल निवासी लाइनपार आदर्श कॉलोनी थाना नगीना जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश

कोतवाली डोईवाला

आज दिनांक 11-01-2023 को थाना डोईवाला पर नगर नियन्त्रण कक्ष के माध्यम से थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत कांसरो व डोईवाला के बीच रेलवे ट्रेक के पास एक व्यक्ति की ट्रेन से टकराकर मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध मे सूचना प्राप्त हुयी । प्राप्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु थाने से तुरन्त पुलिस फोर्स भेजा गया । मौके पर पहुचने पर पुलिस को जानकारी हुयी कि खैरी रोड के पास छदम्मीवाला फाटक से खैरी फाटक के मध्य रेलवे ट्रेक पर एक व्यक्ति रेलवे ट्रेक से नीचे मृत अवस्था मे पडा था मौजूद लोगो से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति की मुत्यु ट्रेन की चपेट मे आकर ट्रेन से कट जाने पर हुयी है।

मृतक का नाम लियाकत अली पुत्र स्व0श्री मौ0यूसूफ निवासी बनवाह गुर्जर बस्ती खैरी थाना डोईवाला देहरादून उम्र 45 वर्ष होना ज्ञात हुआ तथा मौके पर मृतक के परिवारजन मौजूद थे, जिनकी उपस्थिति मे मौके पर मृतक उपरोक्त का पंचायतनामा भरकर कर शव का पोस्टमार्टम हेतु कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया ।

कोतवाली विकासनगर

आज दिनांक 11 01 2023 को लेहमन हॉस्पिटल हरबर्टपुर विकासनगर से एक डेट मेमो मृतका उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम भीमावाला कोतवाली विकासनगर जनपद देहरादून का प्राप्त हुआ है डॉक्टर से पूछताछ करने पर डॉक्टर द्वारा बताया गया मृतका को उसके परिजन दिनांक 08.01 2023 को विषैला पदार्थ खाने के कारण उपचार के लिए लेहमन हॉस्पिटल लाये थे लेहमन अस्पताल में दिनांक 10.01.2023 की रात्रि को मृत्यु हो गई है मृतका के पंचायतनामा व पोस्टमार्टम कार्रवाई की गई है मृत्यु के कारण की जांच की जा रही है।

डालनवाला पुलिस द्वारा दो शातिर मोबाइल चोरों को चोरी किए गए 01 मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर चोरी की घटना का किया अनावरण

थाना डालनवाला पर दिनांक 11.01.2023 को वादिनी निवासी लोवर नत्थन पुर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून ने हाजिर थाना आकर प्रा0पत्र दिया कि दिनांक 10.01.2023 को वादीनी अपने घर से राजपुर रोड की ओर जा रही थी तो टी जंक्शन के पास दो अज्ञात स्कूटी सवार लड़कों द्वारा वादीनी की स्कूटी की सामने की पॉकेट डिक्की से वादिनी का REAL ME कंपनी का एंड्रॉयड मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया। उक्त प्रा0पत्र पर थाना डालनवाला पर तत्काल मु0अ0सं0 08/2023 धारा-379 भादवि बनाम- अज्ञात पंजीकृत किया गया।

प्रभारी निरीक्षक डालनवाला महोदय द्वारा उक्त घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गई उक्त चोरी के सम्बन्ध मे श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा पँजीकृत अभियोग मे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी कर चोरी किए गये मोबाइल फोन की बरामदगी हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश निर्गत किये गये। निर्गत आदेश निर्देशो के क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी डालनवाला महोदय के निकट पर्यवेक्षण व मार्ग दर्शन मे प्रभारी निरीक्षक डालनवाला * द्वारा पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन कर चोरी के अनावरण हेतु सुरागरसी-पतारसी करते हुए दिनांक 11.01.2023 को सुबह 10:15 बजे हिमानी गैस गोदाम लक्ष्मी रोड से मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्तगण *1_बिलाल पुत्र सलीम निवासी गली no 13 भगत सिंह कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून उम्र 22 वर्ष नंबर 2_जैद पुत्र नसीम निवासी मकान no 60 भगत सिंह कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून उम्र 21 वर्ष को घटना में प्रयुक्त स्कूटी संख्या UK07TB 9012 के साथ तथा चोरी किए गए 01 REAl me कंपनी के मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों को नियमानुसार मा0न्या0 अग्रिम कार्यावही हेतू पेश किया जा रहा है तथा अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

गिऱफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण

1_बिलाल पुत्र सलीम निवासी गली no 13 भगत सिंह कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून उम्र 22 वर्ष
2_जैद पुत्र नसीम निवासी मकान no 60 भगत सिंह कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून उम्र 21 वर्ष
बरामदगी विवरण

01 REAL me कंपनी का एंड्रॉयड फोन कीमत 22000 रूपए
घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी संख्या UK07TB 9012

“डकैती से सम्बन्धित 11 अभि0गणो को विरूद्ध कोतवाली डोईवाला पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया”

थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 15.10.2022 को हुई डकैती के संबंध में थाना डोईवाला, देहरादून पर मु0अ0सं0-371/22 धारा 395/412/120बी/34 IPC पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त 08 अभियुक्तों को गिरफ्तारी कर उनके कब्जे से नगदी, सोने व हीरे के जेवरात, घटना मे प्रयुक्त अस्लाह एवं प्रयुक्त वाहनो को बरामद किये जा चुके है।

श्रीमन पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादन द्वारा संगीन अपराधो मे संलिप्त अपराधियो पर अंकुश लगाये जाने हेतु उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही कर अपराधो की रोकथाम किये जाने हेतु वर्तमान मे प्रचलित अभियान के अन्तर्गत निर्गत आदेशो-निर्देशों के अनुक्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध, *श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के दिशा-निर्देशानुसार व क्षेत्राधिकारी डोईवाला महोदय के निकट पर्यवेक्षण/मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत डकैती से संबंधित अभि0गणों के विरुद्ध गैगस्टर एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किये के सम्बन्ध मे श्रीमान जिलाधिकारी महोदय देहरादून से गैग चार्ट पर अनुमोदन कराया गया। उक्त गैंगचार्ट मे अंकित गैग लीडर व सदस्य/अभियुक्तगण सुसंगठित गिरोह बनाकर समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त है, जिनके विरूद्ध थाना हाजा पर 1-मु0अ0सं0-371/22 धारा 395/412/120B/34 IPC 2- मु0अ0सं0 378 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 3- मु0अ0सं0 380/22 धारा 379/420/411भादवि 4- मु0अ0सं0 389/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 5- मु0अ0सं0 390/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट 6- मु0अ0सं0 427/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट इत्यादि अभियोग पंजीकृत है। उक्त अभि0गणो का जनता में भय व आतंक व्याप्त है तथा समाज के लोग इनके विरूद्ध गवाही/शिकायत करने से भी डरते हैं ।

यह अपने भौतिक/आर्थिक लाभ हेतु भादवि के अध्याय 16 व 17 में वर्णित कथित अपराध करने में अभ्यस्त हैं व उक्त मुकदमों में 08 अभियुक्त जेल में निरूद्ध हैं तथा 03 अभियुक्तगण गिरफ्तारी हेतु शेष है जिसमें 2 अभियुक्तगणों पर 2-2 लाख व एक अभियुक्त पर 50000/- रुपये का इनाम घोषित है । व्यापक जनहित मे इनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही किये जाने की अपेक्षा प्रतीत होने पर इनके विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही करने हेतु उच्चाधिकारी गण व जिला मजिस्ट्रेट महोदय देहरादून के कार्यालय से गैंग चार्ट पर आज दिनांक 1101.2023 को अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है। अनुमोदित गैंगचार्ट के आधार पर उक्त गैंग के अभियुक्तगणो (लीडर/सदस्यो) के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 12/23 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986, बनाम-महबूब आदि पंजीकृत किया गया। पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना उच्चाधिकारीगणो के आदेशानुसार थानाध्यक्ष श्री शिशुपाल सिंह राणा थाना रानीपोखरी द्वारा सम्पादित की जाएगी।

पंजीकृत अभियोग विवरण

मु0अ0सं0 12/23 धारा 2/3 उत्तर प्रदेश उत्तराखण्ड गिरोह बन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986, बनाम-महबूब आदि

विवरण गैंगलीडर/सदस्य

1-महबूब पुत्र श्री इमरान उम्र-40 वर्ष निवासी ग्राम बसेडा छपार मुजफ्फरनगर हाल निवासी कुडकावाला डोईवाला(गैंगलीडर)
2-मुनव्वर पुत्र नूर अली उम्र-27 वर्ष निवासी सरवट हाजीपुरा मुजफ्फरनगर
3-शमीम पुत्र इदरीश उम्र-30 वर्ष निवासी ग्राम बसेडा मुजफ्फरनगर हाल निवासी तेलीवाला डोईवाला 4-तहसीम कुरैशी पुत्र वाहिद कुरैशी निवासी मौहल्ला खैल थाना कान्धला जिला शामली उ0प्र0 उम्र-39 वर्ष
5-मौ0 रियाज पुत्र आमिर अहमद उम्र-58 वर्ष निवासी शाहबुद्दीनपुर, नियाजुपुरा कोतवाली शहर जनपद मुजफ्फरनगर उ0प्र0
6-वसीम उर्फ काला पुत्र शराफत निवासी खालापार PS कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर उ0प्र0
7-नावेद पुत्र इकबाल निवासी नियाजुपुरा थाना कोतवाली नगर मु0नगर उ0प्र0
8-मेहरबान उर्फ बावला पुत्र फैयाज निवासी खाला पार (दरोगा की कोठी) थाना कोतवाली नगर मुज्जफरनगर उ0प्र0
9-नफीस उर्फ सपाटा पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मौहल्ला इस्लामाबाद थाना सरधना जिला मेरठ
10-सफीक उर्फ सादा पुत्र नूरहसन निवासी हाजीपुरा थाना कोतवाली नगर मुज्जफरनगर उ0प्र0
11-परवेज उर्फ बाबा पुत्र आलमगीर निवासी मोबिन नगर समर गार्डन फतेउल्लापुर थाना लिसाडीगेट मेरठ (क्रम सं0-2 से 11 तक सभी सदस्य)

कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा 206 ग्राम अवैध चरस के साथ 01नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।

दलीप सिह कुँवर श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा जनपद देहरादून मे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने के आदेश/ निर्देश जारी किये गये है । जिसके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध , श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक श्री सूर्य भूषण नेगी द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत करते हुए सुरागरसी/पतारसी करते हुए दिनांक 10-01-2023 को 01 नफर अभियुक्त 1-अकिंत गुप्ता पुत्र स्व0 अरविन्द निवासी नया गाँव पेलियो कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष को अम्बेडकर मूर्ती के पास भूडपुर जाने वाला मार्ग पटेलनगर देहरादून से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अभियुक्त की जामा तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 206 ग्राम अवैध चरस बरामद हई । अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है और पूर्व मे भी मादक पदार्थो की तस्करी / बिक्री करने के मामलो मे जेल जा चुका है। अभियुक्त नशे का आदी है, अभियुक्त द्वारा चरस खुद तैयार कर बेचने के प्रयोजन से जा रहा था जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड लिया गया । अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पटेलनगर में मु0अ0सं0-09/2023 धारा 8/20 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को आज समय से मा0 न्यायलय मे पेश किया जा रहा है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

1- अकिंत गुप्ता पुत्र स्व0 अरविन्द निवासी नया गाँव पेलियो कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष।

बरामदगी का विवरण
1-अवैध चरस-206 ग्राम
पुलिस टीम
1-उ0नि0 श्री जयवीर सिह चौकी प्रभारी नयागाँव कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
2- कानि0 नितिन कुमार कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
3-कानि0 1425 मनोहर सिंह कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।
4-कानि0 1120 शंकर बिज्लवाण कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून ।

क्रिकेट मैच पर करोड़ो का ऑनलाइन सट्टा खेलते/लगाते शातिर गिरोह के 08 सदस्यों को थाना राजपुर तथा एसओजी की टीम ने किया गिरफ्तार

पुलिस उपमहानिरिक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशन/तत्वाधान मे संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद देहरादून में लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिये श्रीमान पुलिस उप महानिरिक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्धारा एस0ओ0जी0 व सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है । जिसके अनुपालन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी एस0ओ0जी0/डालनवाला के निकट पर्यवेक्षण में एस0ओ0जी0 टीम व थाना राजपुर टीम द्वारा थाना राजपुर क्षेत्रान्तर्गत क्रिकेट मैच पर करोड़ो का ऑनलाइन सत्ता खेलते/लगाते गैंग को न्यू मसूरी रोड मालसी पेट्रोल पम्प के सामने अन्दर पुलिया पार करके स्थित एक घर से 08 युवको को जो कि गोहाटी में चल रहे भारत व श्रीलंका के क्रिकेट मैच पर ऑन लाइन सटटा खेलते/लगाते गिरफ्तार किये गए ।

अपराध का तरीका:- पकडे गये व्यक्तियो से पूछताछ की गयी तो उस्मान द्वारा बताया गया कि यह समूचा आँन लाइन सटटे का नेटवर्क दिल्ली से रोहित के नाम के व्यक्ति द्वारा संचालित किया जाता है। यहा का पूरा काम मैं ही देखता हूँ तथा आँन लाइन सटटे के सम्बन्ध मे बताया कि टेलीग्राम ऐप चलाने वाले लोगो के मोबाइल में हमारे सिस्टम द्वारा पॉप अप भेजा जाता है, जैसे ही ग्राहक पॉप अप पर क्लिक करता है तो उसे एक नम्बर उपलब्ध होता है फिर ग्राहक उक्त नम्बर को वाटसअप से लिंक करके हम से सम्पर्क करता है। जहा से हम उसका व्हट्सअप डाटाबेस तैयार करते है तथा हमारी 6 गेम्बलिंग साईटे हैं, जिसमे ग्राहक इच्छानुसार चयन करता है। तब हम ग्राहक को व्हट्सअप के जरिये डिपोजिट स्लिप उपलब्ध कराते है। जहा बैक की डिटेल दी जाती है जिसमें पैसा आता जाता रहता है। पेमेन्ट साइट के बाद हम ग्राहक की आईडी जनरेट करते है तथा पासवर्ड ग्राहक को उपलब्ध कराते है तथा गेम्बलिग साइट पर ग्राहक अपने गूगल क्रोम पर साइट खोलता है व सटटा लगाना शुरू करता है। जीतने की स्थिति मे वह जीता हुआ पैसा विदड्राल करने के लिए व्हट्सअप नम्बर पर सम्पर्क करता है व विदड्राल फार्म भरता है और हम उसके खाते मे जीतने की स्थिति मे रुपये जमा कराते है। इस प्रकार से मेरे अन्य सभी साथी दिये गये मोबाईलो व लेपटाप से अलग-अलग कार्य करते है। पकडे गये अन्य व्यक्तियो मे से दानिश द्वारा बताया गया कि मै डिपोजिट फोन पर सटटा लगाने वाले ग्राहको से यू0पी0आई0 के माध्यम से पैसा लेने का कार्य करता हूँ। तनसीर द्वारा बताया गया कि मै सटटे मे जीतने वाले ग्राहको के पैसे यू0पी0आई0 के माध्यम से उनके खाते मे विदड्राल करता हूँ। सोहेल खान द्वारा बताय़ा कि मै भी डिपोजिट फोन पर ग्राहको से पैसा सटटा मे लगाने का कार्य करता हूँ। लक्ष्मण द्वारा बताया कि मै भी डिपोजिट फोन पर ग्राहको से पैसा सटटा मे लगाने का कार्य करता हूँ । साकीब ने बताया कि मै भी सोहेल व लक्ष्मण की तरह डिपोजिट फोन पर ग्राहको से पैसा सटटा मे लगाने का कार्य करता हूँ । साहिद तथा मौ0 इस्तखार ने बताया कि हम दोनो लेपटाँप पर पैनल साइट व वाटसएप पर सम्पूर्ण कार्य करते है तथा आज बिग बैश लीग व भारत श्रीलंका मे हो रहे क्रिकेट मैच पर आँन लाइन सटटा लगा रहै थे। आज हमने आँन लाइन सटटा लगाकर लगभग 8 लाख रुपये का व्यव्साय किया है।

लैपटॉप चेक करने पर पाया गया कि इनके द्वारा पिछले 01 माह में लगभग 15 लाख रूपये प्रतिदिन ऑनलाइन सट्टे के माध्यम से कमाया गया है, जोकि लगभग साडढै करोड़ रूपये है । वर्तमान मे उपरोक्त गैंग से पूछताछ पर कुल 17 बैंक अकाउंट की जानकारी प्राप्त हुई है जिनको फ्रीज करने की कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त –
1- उस्मान चौधरी पुत्र अशफाक हसन निवासी ग्राम हरसोली थाना शाहपुर जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 उम्र 22 वर्ष
2- सोहेल खान पुत्र शमशाद निवासी केम्प-1 सुन्दरनगर थाना भिलाई जिला रायपुर छतीशगढ उम्र 21 वर्ष
3- शाकिब अली पुत्र शौकत अली निवासी ग्राम हरसोली थाना शाहपुर जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 उम्र 18 वर्ष
4- तनसीर चौधरी पुत्र हाफिज चौधरी निवासी ग्राम हरसोली थाना शाहपुर जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 उम्र 38 वर्ष
5- मौ0 दानिश पुत्र मौ0 असफाक निवासी ग्राम हरसोली थाना शाहपुर जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 उम्र 18 वर्ष
6- शाहिद पुत्र जमील हसन निवासी ग्राम हरसोली थाना शाहपुर जिला मुज्जफरनगर उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष
7- मौ0 इफ्तिखार पुत्र मौ0 यासीन निवासी ग्राम पसौडा थाना टिला मोड जिला गाजियाबाद उ0प्र0 उम्र 35 वर्ष
8- लक्ष्मण सिह पुत्र मोहन सिह निवासी ग्राम बुरसोल थाना थराली जिला चमोली उम्र 20 वर्ष

वांछित अभियुक्त:
01: रोहित कुमार निवासी: अज्ञात
बरामदगी माल का विवरण –
01- लैपटॉप – 05
02- 02 एल0ई0डी0 टीवी
03- 21 अलग-अलग कम्पनी के मौबाईल फोन (मोबाईल फोन मे से 04 मोबाईल का प्रयोग आँन लाइन सटटा लगाने वाले ग्राहको से चौटिग करने हेतु व अन्य 17 मौबाईल फोन का प्रयोग आँन लाइन सटटा लगाने वाले ग्राहको के साथ यू0पी0आई0 के माध्यम से ट्राजेक्शन करने के लिए किया जाता है।)
04- 02 एक्सटेशन बौर्ड काला व सफेद रग।
05- 03 मोबाईल चार्जर सफेद रग।
06- 05 जियो ब्रोर्ड बैन्ड बाक्स मय 03 चार्जर।
07- लेप्पटाप चार्जर -04।
08- पासबुक – 03
09- चैक बुक – 05
10- एटीएम/डेबिड कार्ड/वीजा कार्ड – 14

कोतवाली ऋषिकेश व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 1000000 (दस लाख) रू0 कीमत की कुल 100 ग्राम हीरोइन के साथ एक विधि विवादित किशोर को लिया पुलिस संरक्षण में

मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के वर्ष-2025 तक ड्रग्स फ्री देवभूमि के विजन के तहत श्री दलीप सिंह कुँवर श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय के निर्देशन में जनपद देहरादून में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिये नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त नशा तस्करों की गिरफ्तारी हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिये श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात महोदय के पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन में लगातार टीमें गठित कर मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर एवं इलेक्ट्रानिक सर्विलांस तथा नशे की गिरफ्त में आये युवकों की लगातार काउन्सलिंग कर उनसे नशा तस्करों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। जिससे अब तक कई बडे ड्रग पैडलरों को सलाखोंके पीछे पहुँचाया जा चुका है। उक्त के क्रम में श्रीमान क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश के निकट पर्यवेक्षण में गठित टीम द्वारा:

1- मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के ठिकानों पर दबिश।
2- मादक पदार्थों अवैध स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन बिक्री वाले स्थान पर दबिश।
3- मादक पदार्थों स्मैक/गांजा/चरस/ नशीले कैप्सूल/इंजेक्शन तस्करों के विरुद्ध वाहन चेकिंग।’
अभियान लगातार जारी है।
अभियान के तहत दिनांक: 10-01-2023 को गठित टीम के द्वारा मुखबिर की सूचना पर गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से संदिग्ध अवस्था में एक विधि विवादित किशोर को कर चेक किया गया तो उसके पास से कुल 100 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई।

बरामदगी:- कुल 100 ग्राम हेरोइन

पूछताछ विवरण: पूछताछ करने पर विधि विवादित किशोर के द्वारा बताया गया मै मध्य प्रदेश का रहने वाला हूँ तथा मुझे महंगे फोन और मोटर साइकिल का शौकीन हूँ, मेरे पिताजी किसान हैं तथा अपने शौक पूरा करने के लिये जल्दी पैसा कमाने के लालच में मैंने यह हैरोइन अन्नू नाम के लड़के से 90000 रू0 नगद देकर खरीदी है, जो गांधी कॉलोनी मुरैना मध्य प्रदेश में मेरे घर के पास ही रहता है। उक्त हैरोइन को कल रात अन्नू से लेकर आईडीपीएल ऋषिकेश में लेबर कॉलोनी वाली जगह सुदर्शन नाम के लड़के को देने आया था कल मैं बस द्वारा मुरैना से हरिद्वार के लिए चला और हरिद्वार से टेंपो द्वारा ऋषिकेश तक आया सुदर्शन का मोबाइल नंबर व पता मुझे अनु ने नहीं दिया केवल यही कहा कि लोकल लोगों से पूछ कर लेबर कॉलोनी तिराहे के पास पहुंचना तुम्हें वहीं पर हरी जैकेट में एक लड़का मिलेगा उसे यह पैकेट देखकर 600000 ले लेना मैंने उसे तुम्हारे बारे में बता दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments