Friday, April 19, 2024
uttarakhandekta
Homeराष्ट्रीयगाय के गोबर से बनी टाइल्स का व्यापार बनाएगा आपको धनवान, आज...

गाय के गोबर से बनी टाइल्स का व्यापार बनाएगा आपको धनवान, आज ही अपनाए ये नवाचार

एक संकल्प

भारत हिन्दू राष्ट्र घोषित हो

जनसंख्या क़ानून लागू हो

समानता का अधिकार लागू हो पर्सनल लॉ कानून खत्म हो

गोबर का इस्तेमाल मौजूदा समय में कई कामों में लिया जा रहा है इनमें मुख्य रूप से अब घर की सजावट के कई प्रकार के उत्पाद और वस्तुएं तैयार की जा रही हैं.

गाय के गोबर के फायदे को वैज्ञानिक प्रमाण मिल चुका है. इसमें देशी गाय के गोबर से, लकड़ी, कंडे, धुप, हवन सामग्री, खाद, गुलाल, मूर्तियां, गमले, टाइल्स, जैसी अलग-अलग सामग्रियां बनाई जाती हैं. इसके साथ ही गोबर की चप्पल, सूटकेस, घड़ियां, पेंटिंग्स भी शामिल है. गाय के गोबर से बने टाइल्स के फायदे

• गोबर से बनने वाली टाइल्स दिखने में काफी खूबसूरत और मनमोहक होती हैं.

• गाय के गोबर से बनीं टाइल्स से कमरे का तापमान 6 से 8 डिग्री तक कम हो जाता है.

• इस व्यवसाय को ग्रामीण और शहरी दोनों जगहों पर आसानी से शुरू किया जा सकता है.

• गोबर से निर्मित टाइल्स से घर बनाकर लोग शहरों में भी गांव जैसे मिट्टी के घरों का आनंद उठा सकते हैं.

• बता दें कि गाय का गोबर घर के साथ-साथ वातावरण को भी शुद्ध कर प्रदूषण कम करता है.

गोबर की टाइल्स बनाने के लिए किस चीज की पड़ेगी जरूरत

• गोबर का सूखा चूरा
• नील गिरी के पत्ते
• चूना पाउडर
• लकड़ी का बुरादी
• चंदन पाउडर
• कमल के पत्ते

गाय के गोबर से कैसे बनेगी टाइल्स

• सबसे पहले गाय के गोबर को 2-3 दिनों तक धूप में अच्छे से सूखा लें.
• सूखे हुए गोबर को मशीन की सहायता से चूरा बना लें.
• चूरा तैयार होने के बाद इसमें अब नील गिरी के पत्ते, चूना, कमल के पत्ते और चंदन पाउडर को अच्छे से मिला लें.
• अब मिश्रण के बाद पेस्ट तैयार कर लें.
• अभी इस पेस्ट को अलग-अलग टाइल या ईंट बनाने वाले सांचे में डाल दें.
• जिसके बाद टाइल बनकर तैयार हो जाएगा.

गोबर की टाइल्स के व्यवसाय को शुरू करने में लागत गोबर से टाइल्स बनाने के बिजनेस के लिए टाइल्स बनाने वाली मशीन की आपको जरूरत पड़ेगी. इसके लिए 1 लाख रुपए तक की लागत आ सकती है. इसके बाद आप बाजार मांग के हिसाब से अपनी आमदनी दोगुनी कर सकते हैं.

वन्दे मातरम

यह भी पढ़े : तलाक होने के बावजूद भी पत्नी हो सकती है भरण पोषण की हकदार :बॉम्बे हाई कोर्ट

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments