Tuesday, April 16, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडसिलसिलेवार तरीके से ब्रेजा कार चोरी कर रहे गिरोह तक पहुंचे हरिद्वार...

सिलसिलेवार तरीके से ब्रेजा कार चोरी कर रहे गिरोह तक पहुंचे हरिद्वार पुलिस के हाथ

हरिद्वार से चोरी कर फर्जी नंबर पर यूपी की सड़कों पर दौड़ाई जा रही 02 ब्रेज़ा कार बरामद

हापुड़ पुलिस द्वारा जेल भेजे गए 03 अभियुक्तों को वारंट बी पर उत्तराखंड लाने की है तैयारी

विगत कुछ दिन पूर्व उत्तराखंड व उतर प्रदेश क्षेत्रांतर्गत एक ब्रेजा कार चोर गिरोह की सक्रियता सामने आ रही थी। जिनके द्वारा सिर्फ नई ब्रेजा कारों को ही टारगेट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। जिससे कुछ ही समय के अंदर जनपद में कई नई ब्रेजा कार चोरी होने से सनसनी फैल गई थी।

दिनांक 01/02/23 को कनखल एवं दिनांक 05-02-23 को गंगनहर क्षेत्र से भी ब्रेजा कार चोरी होने संबंधी मुकदमा दर्ज किया गया था।

एसएसपी हरिद्वार द्वारा जनपद में थोड़े-थोड़े समय के अंतराल में हो रही इन चौपईया वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए इनपर रोकथाम एवं घटना के अनावरण हेतु जनपद से अलग-अलग टीमें गठित कर रवाना की गई थी। रवाना पुलिस टीमों द्वारा कड़ी मेहनत एवं आपसी सूझबूझ व समन्वय बनाते हुए 02 ब्रेजा कारों को बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त की।

हरिद्वार पुलिस द्वारा उक्त वाहन चोरी गिरोह के 01 सदस्य अभियुक्त चांद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी सोंधा थाना निवाड़ी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को मुजफ्फरनगर रोड गंगनहर से चोरी की कार के साथ दबोचा गया। जिसने 03 अन्य साथियों के साथ चोरी की घटना को अंजाम देना प्रकाश में आया है।

हापुड़ पुलिस यूपी द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके इसी गिरोह के 03 अभियुक्तों को वारंट बी पर हरिद्वार लाने की तैयारी की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
चांद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी सोंधा थाना निवाड़ी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

बरामदगी-
ब्रेजा कार — 02

हापुड़ जेल में अभियुक्त-

1-फारुख पुत्र महबूब निवासी ग्राम सोंदा थाना निवाड़ी जनपद गाजियाबाद

2- शहनवाज उर्फ गोलू पुत्र इरफान निवासी बेगमाबाद थाना मोदीनगर जनपद गाजियाबाद

3-सोनू पुत्र यामीन निवासी मोहल्ला व्यापारीयान कस्बा थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद

यह भी पढ़े :मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘आत्मनिर्भर टिहरी की संकल्पना’ विषय पर प्रतिभाशाली स्कूली छात्र-छात्राओं एवं बाल विधायकों के साथ संवाद किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments