Thursday, April 18, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड भ्रष्टाचार विरोधी रोकथाम और आगे की बहस प्रतियोगिता पर पुनर्विचार

उत्तराखंड भ्रष्टाचार विरोधी रोकथाम और आगे की बहस प्रतियोगिता पर पुनर्विचार

आज दिनांक 18-05-2023 को सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय देहरादून मे श्री धीरेन्द्र गुंज्याल पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान महोदय की अध्यक्षता मे आगामी 24-05-2023 से 28-05-2023 तक नरेन्द्र नगर ऋषिकेश मे G-20 Summit से सम्बन्धित Rethinking Anti-Corruption Prevention and Way Forward Debate Competition का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में विभिन्न कालेज/संस्थानों से कई छात्रों ने प्रतिभाग किया और Over Anti Corruption themes पर अपने विचार प्रस्तुत किये पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान महोदय की अध्यक्षता में श्री सुरेन्द्र सिंह सांमत, पूर्णिमा गर्ग (पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान) व सतर्कता अधिष्ठान के अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे।

Debate Competition में प्रतिभागियों द्वारा Rethinking Anti-Corruption Prevention and Way Forward Debate पर निर्धारित समयावधि अन्तर्गत अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये

Debate Competition ज्यूरी सदस्य श्री सुरेन्द्र सिंह सांमत व पूर्णिमा गर्ग (पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान) महोदय द्वारा Debate Competition का मूल्यांकन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान का चयन किया गया, 1-कुमारी अवंतिका रावत (दून यूनिवर्सिटी देहरादून) द्वारा प्रथम स्थान, 2-अफन मोईन (ग्राफिक ऐरा हिल यूनिवर्सिटी देहरादून) द्वितीय स्थान व 3-गौरी चण्डोक (सीमा डेन्टल कालेज) द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया पुलिस अधीक्षक सतर्कता महोदय द्वारा प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन हेतु ट्रॉफी व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया, एवं अन्य सभी सहः प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न प्रदान किये गये

पुलिस अधीक्षक सतर्कता महोदय द्वारा Call against Corruption टोल फ्री हेल्प लाईन न0 1064 व Corruption से समाज में फैलने वाले आर्थिक, सामाजिक एवं राजनैतिक दुष्प्रभाव के बारे में सभी को जानकारी दी गयी, Debate Competition में प्रतिभाग करने वाले विभिन्न कालेज एवं संस्थानो के युवा स्टूडेण्ट को भारतीय संस्कृति के मूल अग्रणी चरण वेद एवं उपनिषदों की सूक्तियों का अध्यन्न एवं आत्मसात कर स्वंय को पहचानने तथा अपने लक्ष्य के प्रति पूर्ण सजग ईमानदारी के साथ आगे बढने एवं भ्रष्टाचार मुक्त राज्य के प्रति समर्पित होकर कार्य करने की प्रेरणा दी गयी।

कार्यक्रम का संचालन निरीक्षक कीर्ति सिंह सतर्कता अधिष्ठान द्वारा किया गया निर्णायक मण्डल की भूमिका में श्री सुरेन्द्र सिंह सांमत व पूर्णिमा गर्ग (पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान)।

प्रथम स्थान-कुमारी अवंतिका रावत (दून यूनिवर्सिटी देहरादून) द्वितीय स्थान अफन मोईन (ग्राफिक ऐरा हिल यूनिवर्सिटी देहरादून)

तृतीय स्थान गौरी चण्डोक (सीमा डेन्टल कालेज) अन्य प्रतियोगी शिवांश खंखरियाल (OIMT Rishikesh) मनजीत (AIIMS Rishikesh) जसलीन कौर (Doon Medical Collage Dehradun) हंसिका सक्सेना (SGRR Collage Dehradun) समृद्धि क्षेत्री (ITM Collage Dehradun) तूलिका (Dev Bhumi University Dehradun)

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. उत्तराखंड में भ्रष्टाचार असहनीय होता जा रहा है

Comments are closed.

Most Popular

Recent Comments