आज से Airtel और Jio ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड की नई दरें लागू कर दी हैं। अब इन दोनों लीडिंग टेलीकॉम कंपनियों ने अपने कई प्लान की दरों को महंगा कर दिया है। वहीं, Vi भी कल यानी 4 जुलाई से अपने कई प्लान महंगा करने वाला है।
आप को बतादें की Airtel और Jio के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान आज यानी 3 जुलाई से महंगे हो गए हैं। टेलीकॉम कंपनियों ने अपने मोबाइल टैरिफ को 11 प्रतिशत से लेकर 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिए हैं। वहीं, Vi (Vodafone-Idea) के प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान भी कल यानी 4 जुलाई से महंगे हो जाएंगे। टेलीकॉम कंपनियों ने ARPU यानी एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर को बढ़ाने के लिए मोबाइल टैरिफ में यह बढ़ोतरी की है। आइए, जानते हैं Airtel और Jio के किस रिचार्ज प्लान के लिए अब कितना ज्यादा खर्च करना पड़ेगा।
Airtel केवैल्यूप्लान
वैलिडिटी
बेनिफिट्स
पहलेकीकीमत
नईकीमत
28 दिन
2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
179 रुपये
199 रुपये
84 दिन
6GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
455 रुपये
509 रुपये
365 दिन
24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
1,799 रुपये
1,999 रुपये
Airtel के 28 दिनवालेप्लान
वैलिडिटी
बेनिफिट्स
पहलेकीकीमत
नईकीमत
28 दिन
डेली 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
265 रुपये
299 रुपये
28 दिन
डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
299 रुपये
349 रुपये
28 दिन
डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
359 रुपये
409 रुपये
28 दिन
डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
399 रुपये
449 रुपये
Airtel के 56 दिनवालेप्लान
वैलिडिटी
बेनिफिट्स
पहलेकीकीमत
नईकीमत
56 दिन
डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
479 रुपये
579 रुपये
56 दिन
डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
549 रुपये
649 रुपये
Airtel के 84 दिनवालेप्लान
वैलिडिटी
बेनिफिट्स
पहलेकीकीमत
नईकीमत
84 दिन
डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
719 रुपये
859 रुपये
84 दिन
डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
839 रुपये
979 रुपये
Airtel का 365 दिनवालाप्लान
वैलिडिटी
बेनिफिट्स
पहलेकीकीमत
नईकीमत
365 दिन
डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
2,999 रुपये
3,599 रुपये
Airtel केडेटाएड–ऑनप्लान
वैलिडिटी
बेनिफिट्स
पहलेकीकीमत
नईकीमत
1 दिन
1GB डेटा
19 रुपये
22 रुपये
1 दिन
2GB डेटा
29 रुपये
33 रुपये
मौजूदा प्लान तक
4GB डेटा
65 रुपये
77 रुपये
Airtel केपोस्टपेडप्लान
कनेक्शन
बेनिफिट्स
OTT
पहलेकीकीमत
नईकीमत
1
40GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
Xstream Premium Subscription
399 रुपये
449 रुपये
1
75GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
Xstream Premium Subscription, Disney Hotstar+ (1 साल), Amazon Prime (6 महीने)
499 रुपये
549 रुपये
2
105GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
Xstream Premium Subscription, Disney Hotstar+ (1 साल), Amazon Prime (6 महीने)
599 रुपये
699 रुपये
4
190GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
Xstream Premium Subscription, Disney Hotstar+ (1 साल), Amazon Prime (6 महीने)
999 रुपये
1,199 रुपये
Jio के 28 दिनवालेप्लान
वैलिडिटी
बेनिफिट्स
पहलेकीकीमत
नईकीमत
28 दिन
2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
155 रुपये
189 रुपये
28 दिन
डेली 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
209 रुपये
249 रुपये
28 दिन
डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
239 रुपये
299 रुपये
28 दिन
डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
299 रुपये
349 रुपये
28 दिन
डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
349 रुपये
399 रुपये
28 दिन
डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
399 रुपये
449 रुपये
Jio के 56 दिनवालेप्लान
वैलिडिटी
बेनिफिट्स
पहलेकीकीमत
नईकीमत
56 दिन
डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
479 रुपये
579 रुपये
56 दिन
डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
533 रुपये
629 रुपये
Jio के 84 दिनवालेप्लान
वैलिडिटी
बेनिफिट्स
पहलेकीकीमत
नईकीमत
84 दिन
6GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
395 रुपये
479 रुपये
84 दिन
डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
666 रुपये
799 रुपये
84 दिन
डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
719 रुपये
859 रुपये
84 दिन
डेली 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
999 रुपये
1,199 रुपये
Jio केएनुअल (सालाना) प्लान
वैलिडिटी
बेनिफिट्स
पहलेकीकीमत
नईकीमत
336 दिन
24GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
1,559 रुपये
1,899 रुपये
365 दिन
डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS
2,999 रुपये
3,599 रुपये
Jio केडेटाएड–ऑनप्लान
वैलिडिटी
बेनिफिट्स
पहले की कीमत
नई कीमत
मौजूदा प्लान तक
1GB डेटा
15 रुपये
19 रुपये
मौजूदा प्लान तक
2GB डेटा
25 रुपये
29 रुपये
मौजूदाप्लानतक
6GB डेटा
61 रुपये
69 रुपये
आप को बताएं की इसके अलावा Jio ने अपने 299 और 399 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को भी महंगा कर दिया है। इन दोनों प्लान के लिए यूजर्स को अब क्रमशः 349 और 449 रुपये खर्च करने
महगाई की मार से जुझता समाज?
अब गरीब आदमी के लिये फोन रखना बहुत महगां हो जायेगा और जिसकी कोई-भी आमदनी नहीं ऐसा व्यक्ति क्या करेंगा, जिस पर #NarendraModi सरकार को चिन्तन करना चाहिये?
संन्यासियों की आय का कोई जरिया नही होता हैं, ऐसे मे एक संन्यासी क्या करेंगा।
महगाई की मार से जुझता समाज?
अब गरीब आदमी के लिये फोन रखना बहुत महगां हो जायेगा और जिसकी कोई-भी आमदनी नहीं ऐसा व्यक्ति क्या करेंगा, जिस पर #NarendraModi सरकार को चिन्तन करना चाहिये?
संन्यासियों की आय का कोई जरिया नही होता हैं, ऐसे मे एक संन्यासी क्या करेंगा।