थाना थत्यूड पर श्रीमती सीमा देवी (काल्पनिक नाम) निवासी ग्राम ऐरी थाना थत्यूड जनपद टिहरी गढवाल द्वारा अपनी नाबालिग बालिका उम्र करीब 14 वर्ष को आकाश द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी, जिस पर थाना थत्यूड पर तत्काल मु०अ० स० 33/2024 धारा 137 (2) बी०एन०एस० पंजीकृत कर विवेचना उ०नि० श्री बलबीर सिंह रावत थाना थत्यूड के सुपुर्द की गयी ।
🔴अभियोग पंजीकृत कर घटनाक्रम के सम्बन्ध में तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।
श्री आयुष अग्रवाल, श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढवाल महोदय के आदेशानुसार व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढवाल के निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी चम्बा, महोदया के निकट पर्यवेक्षण में प्रकरण की सवेंदनशीलता एवं गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल थानाध्यक्ष थत्यूड के नेतृत्व में नाबालिग / अपह्ता की सकुशल बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन कर रवाना किया गया।
🔴उपरोक्त गठित टीम द्वारा सूचनाओं का संकलन कर गहन पतारसी / सुरागरसी करते हुए सम्बन्धित क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की छानबीन व मोबाईल सर्विलांस का उपयोग किया गया।
🔴 दिंनाक 3.11.2024 की रात्रि में अगलाड पुल के पास से नाबालिग बालिका को अभियुक्त आकाश के कब्जे से अपहरण की सूचना मिलने के मात्र 05 घंटे के अन्दर त्वरित कार्यवाही करते हुए , अभियुक्त आकाश को गिरफ्तार किया गया व नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया गया।
🔴अभियोग में नाबालिग बालिका के बयान के आधार पर धारा 7/8 पोक्सो अधि० की वृद्धि की गयी तथा नियमानुसार कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्त
आकाश पुत्र महीमा नि० ग्राम व पोस्ट ख्यार्सी पटटी पालीगार्ड थाना थत्यूड जनपद टिहरी गढवाल उम्र 21 वर्ष ।