Friday, November 8, 2024
Homeउत्तराखंडजिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को एसडीएम चमोली...

जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को एसडीएम चमोली राजकुमार पाण्डे ने सुबोध स्कूल से पीपलकोटी तक एनएच का निरीक्षण किया।

उन्होंने एनएच को शीघ्र गड्ढा मुक्त करने व नालियां को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर तत्काल सड़क दुरस्त नहीं की गयी तो कार्यवाही की जाएगी। सुबोध स्कूल से फायर स्टेशन तक जगह-जगह नालियां टूटी हुई हैं, और बन्द पड़ी हैं जिस पर एसडीएम ने एनएच के अधिशासी अभियन्ता एवं ईओ को नालियां ठीक करने के निर्देश दिए।

वहीं हल्दापानी के 200 मीटर पर पैचवर्क नहीं किया गया है जिस पर एनएच को पैचवर्क करने के साथ ही गडढे भरने के निर्देश दिए।  पटियाला धार के पास सड़क की दीवार क्षतिग्रस्त है जिस पर एसडीएम ने एनएच को दीवार को ठीक करने के निर्देश दिए। वहीं रामपुरा के आगे टाइल लगायी गयी हैं जो गुणवत्ता के अनुरूप नहीं है।

उन्होंने कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। नौनापानी, ग्वीलों, भेषज कार्यालय के पास पैच वर्क नहीं हुआ है। वहां पर तत्काल पैचवर्क करने के निर्देश दिए और अरिहन्त हॉस्पिटल के समीप, क्षेत्रपाल, बिरही बैंड के समीप, गडोरा पुल के पास बडे-बडे गड्ढे बने हुए हैं। इस पर एनएच को तत्काल गड्ढे भरने के निर्देश दिए। वहीं छिनका स्लाइडिंग जोन पर सड़क पर मलबा गिरने के कारण सड़क संकरी हो गयी है। इस पर एनएच को तत्काल मलबा हटाने के निर्देश दिए। विरही चाढ़ा पर बडे-बडे गडढे हुए हैं उनको तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए। वहीं मायापुर माउंट व्यू होटल के पास नाली गंदे पानी से भरी है जो बीमारी का कारण बन सकती है एसडीएम ने एनएच को शीघ्र ही पानी की निकासी करने के निर्देश दिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments