Almora: ऐपण कला एक नया रूप ले रही है. अब जयमाल के दौरान इस्तेमाल करने के लिए ऐपण से बने दुपट्टे खूब डिमांड में हैं. अपने कल्चर को दर्शाने के लिए दुल्हन इनकी खरीदारी कर रही हैं.
ऐपण से सजे दुपट्टों की बढ़ी मांग, नये ट्रेंड में जयमाला के दौरान आते हैं काम
