Public Opinion: नैनीताल पहुंचे अरफत अहमद सिद्दीकी ने लोकल 18 से कहा कि 500 रुपये पार्किंग शुल्क बहुत ज्यादा है. गोवा, मुंबई, चेन्नई और दिल्ली तक में पार्किंग का इतना ज्यादा पैसा नहीं लिया जाता. वहां भी 100 से 200 रुपये पार्किंग फीस है.
‘ऐसे तो आम आदमी नैनीताल घूमने आएगा ही नहीं’, पार्किंग शुल्क से सैलानी नाराज
