Dehradn News: देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि गढ़वाल क्षेत्र में प्रवेश के दौरान पर्यटकों को मुख्य चौक -चौराहे से गुजरना पड़ता है. इनमें से घण्टाघर भी एक हैं. हम इनके मेकअप पर काम कर रहें हैं. हमारी कोशिश रहेगी कि इसके मौलिक स्वरूप के साथ न छेड़छाड़ करते हुए इसके आवरण पर काम किया जाए.
बदलने वाली है देहरादून की तस्वीर, देखते रह जाएंगे पर्यटक,जानिए क्या हो रहा खास
