UPSC Result 2024: यूपीएससी रिजल्ट 2024 UPSC Result 2024) में उत्तराखंड के देहरादून जिले की अंजू भट्ट ने 312वीं रैंक हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया है. अंजू भट्ट को चौथे प्रयास में यह सफलता मिली है. अंजू भट्ट ने 2021 में पहली बार परीक्षा दी लेकिन असफलता हाथ लगी. फिर 2022 में भी प्रीलिम्स पास नहीं कर पाई थी.
बीटेक की डिग्री, बिना कोचिंग UPSC में लिखी सफलता की इबारत, अब बनेगी IAS
