Dehradun News: वर्कशॉप में बताया जाएगा कि जापान में कैसे बातें की जाती हैं, बैठा जाता है, जापान के व्यंजनों, वेशभूषा और वहां की मशहूर चीजों के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. यह सभी के लिए ओपन और फ्री है, जहां सभी बच्चे आ सकते हैं, बशर्ते उनकी उम्र 8 से 17 साल हो,
जापानी भाषा सीखेंगे बच्चे, दून मॉडर्न लाइब्रेरी में फ्री वर्कशॉप







