Hydroponic Farming: प्रोफेसर सुषमा टम्टा बताती हैं कि हाइड्रोपोनिक खेती को कई देशों ने अपनाया है, वहीं इस तरह की खेती रूफ टॉप फार्मिंग के लिए उपयुक्त है, जहां घरों की छत में आप बिना पानी और मिट्टी के आप सब्जियां, फल उगा सकते हैं, उन्होंने कहा कि हालांकि इस खेती के लिए सेटअप लगाने की लागत थोड़ा ज्यादा है.
इस कॉलेज में बिना मिट्टी के उगाई जा रहीं सब्जियां, 90% पानी की हो रही बचत
