uttarakhand ekta logo
Tuesday, December 30, 2025

Patanjali: उत्तराखंड सरकार ने पतंजलि के 14 उत्पादों का लाइसेंस किया रद्द, जानें वजह

Must read

योग गुरु बाबा रामदेव की दवा कंपनी पतंजलि के चौबीस उत्पादों का उत्पादन लाइसेंस उत्तराखंड सरकार ने निलंबित कर दिया है। ऐसा कंपनी ने अपने उत्पादों के बारे में बार-बार झूठ बोलने के लिए किया है।

पतंजलि आयुर्वेद के दिव्य फार्मेसी के जिन उत्पादों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं उनमें श्वासारि गोल्ड, श्वासारि वटी, दिव्य ब्रोंकोम, श्वासारि प्रवाही, श्वासारि अवलेह, मुक्ता वटी एक्स्ट्रा पावर, लिपिडोम, बीपीिग्रट, मधुग्रिट, मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर, लिवामृत एडवांस, लिवोग्रिट, आईिग्रट गोल्ड और पतंजलि दृष्टि आई ड्रॉप शामिल हैं। गौरतलब है कि पतंजलि आयुर्वेद के भ्रामक विज्ञापन का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है। शीर्ष अदालत ने सुनवाई के दौरान रामदेव, कंपनी के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण और कंपनी को फटकार लगाई थी। रामदेव और बालकृष्ण ने माफी भी मांगी थी।

पतंजलि फूड्स को जीएसटी बकाया के लिए कारण बताओ नोटिस जीएसटी खुफिया विभाग ने पतंजलि फूड्स को एक कारण बताओ नोटिस भेजा है, जिसमें उसे बताया गया है कि उससे 27.46 करोड़ रुपये का इनपुट टैक्स क्रेडिट क्यों नहीं मिलना चाहिए। 26 अप्रैल को कंपनी ने नियामक को बताया कि उसे जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय, चंडीगढ़ जोनल यूनिट से एक नोटिस मिला था, जिसमें यह भी बताया गया था कि कंपनी पर जुर्माना क्यों नहीं लगाना चाहिए।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article