Dehradun Famous Ban Tikki: दुकानदार राजेश ने बताया कि उनके पिता को कुकिंग करने का शौक था वह कुछ न कुछ बनाया करते थे. अपने पिता को कुकिंग करते देख उन्होंने भी कुकिंग करना शुरू किया और इसके बाद अपने बिजनेस के रूप में अपने बड़े भाई के साथ मिलकर उन्होंने साल 1991 में एक दुकान शुरू की.
देहरादून में मशहूर है राजेश की बन टिक्की, कमाल का है स्वाद
