uttarakhand ekta logo
Monday, January 26, 2026

Uttarakhand प्रदेश: बिजली कर्मचारियों के लिए टैरिफ के आधार पर बढ़ाया फिक्स चार्ज

Must read

बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी राज्य में बिजली महंगी हो गई है। ऊर्जा निगम ने हाल में जारी हुए टैरिफ आदेश के कारण सभी कर्मचारियों का फिक्स चार्ज बढ़ा दिया है। इसका आदेश मंगलवार को जारी किया गया था।

यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने टैरिफ में इस साल 9.17% की बढ़ोतरी की है। ऊर्जा निगम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलने वाली बिजली का फिक्स चार्ज भी इस स्थिति में बदल गया है।

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और ऑपरेटिंग स्टाफ के लिए मासिक फिक्स चार्ज 118 से 129 रुपये तक बढ़ा गया है; तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के लिए 174 से 190 रुपये; जेई और उनके समकक्ष के लिए 315 से 344 रुपये; एई, एक्सईएन और उनके समकक्ष अधिकारियों के लिए 438 से 478 रुपये; डीजीएम और उनके समकक्ष अधिकारियों के लिए 612 से 668 रुपये; और जीएम और उनके यूपीसीएल, यूजेवीएनएल और पिटकुल के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों पर ये बढ़ोतरी लागू होगी।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article