uttarakhand ekta logo
Friday, January 9, 2026

Kadarnath Dham: 13 से 15 घंटे तक मंदिर खुला रहेगा, 1400 श्रद्धालु हर घंटे दर्शन कर सकेंगे।

Must read

केदारनाथ में एक घंटे में 1400 लोगों को दर्शन कराया जाएगा। ताकि अधिक से अधिक लोग मंदिर देख सकें, कपाटोद्घाटन के दिन से मंदिर 13 से 15 घंटे तक खुला रहेगा। यात्राकाल में श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने दर्शन की व्यवस्था का खाका बनाया है।

अक्सर: मंदिर सुबह पांच बजे से दोपहर दो बजे तक खुला रहता है, और शाम चार बजे से छह बजे तक खुला रहता है। भक्त छह बजे बाबा की आरती के बाद बाहर से ही शृंगार देखते हैं. वे मंदिर में नहीं जा सकते। 10 मई को सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ केदारनाथ के कपाट खोले जाएंगे।

छह मई तक, यात्रा के लिए 7,24,154 यात्री पंजीकरण कर चुके हैं। श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इसे देखते हुए अधिक लोगों को धाम में दर्शन कराने की योजना बनाई है।

पंजीकरण को देखते हुए लग रहा कि कपाटोद्घाटन से ही केदारनाथ में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच सकते हैं। इसे देखते हुए एक दिन में 19 से 21 हजार तक श्रद्धालुओं को दर्शन कराने का प्रयास किया जाएगा। -योगेंद्र सिंह, सीईओ, श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति

केदारनाथ में लाइन प्रबंधन के लिए सैनिकों की तैनाती होगी। साथ ही बुजुर्गों, बच्चों और अन्य सभी यात्रियों को पूरी मदद दी जाएगी।
– रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक डा. विशाखा अशोक भदाणे

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article