uttarakhand ekta logo
Thursday, January 8, 2026

Lucknow: ED का एसआईटी की जांच पर एक्शन, शराब बनाने वाली कंपनी की 20.38 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

Must read

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सहारनपुर के टपरी में स्थित कोआपरेटिव कंपनी लिमिटेड की 20.38 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मिलकर कंपनी की फैक्टरी से शराब के ट्रकों को फर्जी बार कोड के माध्यम से बाहर भेजा। यूपी एसटीएफ ने इसकी जानकारी दी, जिसके बाद ED ने भी जांच शुरू की। जुलाई 2021 में ED ने कंपनी के छह स्थानों पर छापा मारकर महत्वपूर्ण प्रमाण मिले।

एसआईटी को दी गयी थी जांच

ध्यान दें कि ED ने कंपनी की 18 कृषि जमीन और बैंक खाते में जमा राशि को जब्त कर लिया है। ED जांच में पता चला कि कंपनी मालिकों ने एक ही गेट पास पर अवैध देसी शराब की आपूर्ति के लिए क्यूआर कोड और डुप्लीकेट बार कोड बनाए हैं। राज्य उत्पाद शुल्क की चोरी के उद्देश्य से शराब को फैक्ट्री से निकालकर जिलों की दुकानों में बेचा गया, जिससे सरकार को लगभग 35 करोड़ रुपये का राजस्व नुकसान हुआ। बीते वर्ष ED ने कंपनी की 11.26 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की थी।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article