Lok Sabha Election 2024 Uttarakhand: शनिवार को योगी आदित्यनाथ हल्द्वानी में जनसभा करेंगे। वहीं, प्रियंका गांधी रामनगर और रुड़की में जनसभा करेंगी।
भाजपा और कांग्रेस के प्रमुख प्रचारकों के बीच लोकसभा चुनाव प्रचार की उलटी गिनती शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऋषिकेश की जनसभा के बाद अब पार्टी के वरिष्ठ नेता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उतरेंगे। 16 अप्रैल को वह गढ़वाल लोस सीट पर पार्टी के प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए कोटद्वार में प्रचार करेंगे।
शाह का रोड शो और जनसभा कोटद्वार में होंगे, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने अन्य महत्वपूर्ण नेताओं को भी प्रचार में लगा दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को हल्द्वानी, लोहाघाट और गौचर में ताबड़तोड़ तीन जनसभाएं कीं। योगी हल्द्वानी में एक जनसभा करेंगे। वह नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट पर पार्टी के प्रत्याशी अजय भट्ट को वोट देंगे।
रविवार को वह पार्टी प्रत्याशी अनिल बलूनी, त्रिवेंद्र सिंह रावत और माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में श्रीनगर, रुड़की और देहरादून में तीन जनसभाएं करेंगे।पार्टी ने सैनी वोट को साधने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को हरिद्वार की लक्सर, खानपुर और पिरान कलियर विस सीट पर प्रचार के लिए उतारा है। बंगाली वोटों पर सेंध लगाने के लिए पार्टी सांसद शांतनु ठाकुर को रुद्रपुर, दिनेशपुर और शक्तिफार्म क्षेत्र में प्रचार का जिम्मा सौंपा है।