uttarakhand ekta logo
Thursday, April 24, 2025

प्रचार की गिनती शुरू हो गई है, आज योगी हल्द्वानी में गरजेंगे। प्रियंका गांधी दो जगह भाषण देगी

Must read

Lok Sabha Election 2024 Uttarakhand:  शनिवार को योगी आदित्यनाथ हल्द्वानी में जनसभा करेंगे। वहीं, प्रियंका गांधी रामनगर और रुड़की में जनसभा करेंगी।

भाजपा और कांग्रेस के प्रमुख प्रचारकों के बीच लोकसभा चुनाव प्रचार की उलटी गिनती शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऋषिकेश की जनसभा के बाद अब पार्टी के वरिष्ठ नेता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उतरेंगे। 16 अप्रैल को वह गढ़वाल लोस सीट पर पार्टी के प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए कोटद्वार में प्रचार करेंगे।

शाह का रोड शो और जनसभा कोटद्वार में होंगे, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने अन्य महत्वपूर्ण नेताओं को भी प्रचार में लगा दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को हल्द्वानी, लोहाघाट और गौचर में ताबड़तोड़ तीन जनसभाएं कीं। योगी  हल्द्वानी में एक जनसभा करेंगे। वह नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट पर पार्टी के प्रत्याशी अजय भट्ट को वोट देंगे।

रविवार को वह पार्टी प्रत्याशी अनिल बलूनी, त्रिवेंद्र सिंह रावत और माला राज्य लक्ष्मी शाह के समर्थन में श्रीनगर, रुड़की और देहरादून में तीन जनसभाएं करेंगे।पार्टी ने सैनी वोट को साधने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को हरिद्वार की लक्सर, खानपुर और पिरान कलियर विस सीट पर प्रचार के लिए उतारा है। बंगाली वोटों पर सेंध लगाने के लिए पार्टी सांसद शांतनु ठाकुर को रुद्रपुर, दिनेशपुर और शक्तिफार्म क्षेत्र में प्रचार का जिम्मा सौंपा है।

पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी शनिवार को बड़कोट और पैठाणी में जनसभाएं करेंगे। 17 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हिमाचल की सीमा के पास चकराता और सहसपुर में जनसभा और रोड शो के जरिये भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे। पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम तो कई दिनों से उत्तराखंड में हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के भी धुआंधार रोड शो और जनसभाएं हो रही हैं।
Uttarakhand राज्य: द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार कपाट तुंगनाथ मंदिर के कपाट इस दिन खुलेंगे, जैसा कि निर्धारित तिथि पर।

प्रचार के पांच दिन शेष, अब आ रहीं प्रचार के लिए प्रियंका
भाजपा ने जहां कई दिन पहले से अपने स्टार प्रचारकों को समर में उतार रखा है, वहीं कांग्रेस का चुनाव प्रचार का जिम्मा पार्टी प्रत्याशियों के साथ पूर्व सीएम हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधायक प्रीतम सिंह के कंधों पर है। अब जबकि प्रचार के लिए पांच दिन शेष रह गए हैं, पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार के लिए प्रियंका गांधी वाड्रा मैदान में उतर रही हैं। वह शनिवार को रामनगर और रुड़की में जनसभा करेंगी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पार्टी के स्टार प्रचारक राहुल गांधी और राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खरगे का इंतजार हो रहा है, लेकिन अभी तक दोनों दिग्गजों का कार्यक्रम तय नहीं हो पाया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article