uttarakhand ekta logo
Monday, January 19, 2026

Raid 2: ‘रेड’ के सीक्वल की एडवांस बुकिंग शुरू, अब तक बिक चुके इतने टिकट, जानें कुल कमाई

Must read

अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘रेड 2’ की रिलीज को अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। इस बीच फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जिसने दर्शकों में उत्साह भर दिया है। निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए एक शानदार प्रोमो वीडियो शेयर किया है। हाल ही में साझा की गई इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा है, “सिस्टम हिलने वाला है… क्या आपकी सीट पक्की है? अभी अपना टिकट बुक करें।”

एडवांस बुकिंग में शानदार रुझान

1 मई 2025 को रिलीज होने वाली इस फिल्म की एंडवांस बुकिंग के शुरुआती  आंकड़े भी सामने आ चुके हैं।  ‘रेड 2’ ने एडवांस बुकिंग में अब तक 1900 शोज के लिए 1110 टिकट बेचे हैं। इससे फिल्म ने तीन लाख 70 हजार रुपये की कमाई की है। अगर ब्लॉक सीटों को जोड़ा जाए तो यह आंकड़ा 11.43 लाख रुपये तक पहुंच गया है। रिलीज में अभी तीन दिन बाकी हैं इस वजह से माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बुकिंग में तेजी आएगी। सोशल मीडिया पर फैंस की उत्सुकता को देखते हुए उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग कर सकती है।
कौन-कौन है फिल्म में?

‘रेड 2’ में अजय देवगन एक बार फिर इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक की भूमिका में नजर आएंगे। उनकी दमदार एक्टिंग और इंटेंस अंदाज ने पहले पार्ट में दर्शकों का दिल जीता था। इस बार उनके साथ रितेश देशमुख विलेन के किरदार में दिखेंगे, जो कहानी में ट्विस्ट लाएंगे। वाणी कपूर फिल्म की मुख्य अभिनेत्री हैं। वह अमय की पत्नी के रोल में होंगी। फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है।
क्या है ‘रेड 2’ की कहानी?‘रेड 2’ की कहानी पहले भाग की तरह ही भ्रष्टाचार और कर चोरी के खिलाफ एक इनकम टैक्स ऑफिसर की जंग पर आधारित है। अमय पटनायक इस बार और बड़े स्तर पर सिस्टम की खामियों का पर्दाफाश करेंगे। कहानी में रितेश देशमुख का किरदार एक चालाक और शक्तिशाली विलेन का है। फिल्म को एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस का पूरा डोज दर्शकों को देखने को मिल सकता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article