uttarakhand ekta logo
Wednesday, January 14, 2026

Lok Sabha चुनाव: प्रधानमंत्री मोदी आज और कल यूपी में सात लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार करेंगे।

Must read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन चरणों के बाद अब चौथे और पांचवें चरण के चुनावों के उम्मीदवारों का प्रचार कर माहौल गरमाएगा। फिलहाल, प्रधानमंत्री सात लोकसभा सीटों पर लगातार दो दिनों तक चुनाव प्रचार करेंगे। शनिवार को प्रधानमंत्री कानपुर और अकबर पुर लोकसभा सीटों पर चुनाव करेंगे।

प्रधानमंत्री शनिवार को अकबरपुर लोकसभा के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में गुमटी नंबर 5 के पास गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे और फिर खोया मंडी तिराहा कालपी रोड तक रोड शो करेंगे, भाजपा प्रदेश मुख्यालय द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार।

रविवार को भी प्रधानमंत्री यूपी के चुनावी दौरे पर इटावा पहुंचेंगे। इटावा, कन्नौज और मैनपुरी लोकसभा सीटों के प्रत्याशियों के लिए वे भरथना विधानसभा क्षेत्र में जनसभा करेंगे।

प्रधानमंत्री इसके बाद हरगांव विधानसभा क्षेत्र में धौरहरा, सीतापुर और खीरी लोकसभा सीटों के लिए जनसभा करेंगे। प्रधानमंत्री यहां की बैठक करने के बाद शाम को अयोध्या पहुंचेंगे। वहां प्रधानमंत्री श्रीरामलाला को देखेंगे। बाद में सुग्रीव किला से लता मंगेशकर चौक तक एक रोड शो करेंगे, जो उत्साह पैदा करेगा।

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article