uttarakhand ekta logo
Thursday, April 24, 2025

Alert: सरकारी साइबर एजेंसी चेतावनी दी कि इस फाइल को गलती से भी ना खोलें

Must read

साइबर एजेंसी चेतावनी:- साइबर ठगी किसी भी तरीके से हो सकती है। साइबर ठगी में बहुत सारी तकनीकें हैं, लेकिन सही जानकारी आपको साइबर ठगी से बचाती है। सब साइबर सुरक्षा निकाय लोगों को इस तरह की संभावित ठगी और हैकिंग के बारे में अलर्ट करते हैं। अब सरकारी साइबर सुरक्षा संस्था साइबरदोस्त ने लोगों को एक विशिष्ट फाइल फॉर्मेट का अनुरोध किया है।

साइबरदोस्त ने क्या कहा? साइबर एजेंसी चेतावनी क्यों दी ?

साइबर दोस्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा है कि .exe फाइल को किसी भी कीमत पर ओपन ना करें। यदि इस एक्सटेंशन के साथ कोई फाइल आपको ई-मेल पर भेजी जाती है या फिर व्हाट्सएप पर भेजी जाती है या फिर किसी भी माध्यम से भेजी जाती है, उसे ओपन करने की गलती ना करें।

इसका अर्थ है कि किसी भी मीडिया फाइल के अंत में.exe फाइल नहीं डाउनलोड करें या ओपन करें। इस फाइल को ओपन करने के बाद आपका डिस्प्ले हैक हो सकता है या मैलवेयर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल हो सकता है।

Uttarkashi: आंधी-तूफान में गिरे पेड़ की चपेट में आई मोरी जा रहे दो युवकों की बाइक, दोनों की माैत

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article