uttarakhand ekta logo
Tuesday, November 11, 2025

शाहरूख खान: शाहरुख खान ने घोषणा की कि क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली उनके दामाद हैं।

Must read

शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा ने कई फिल्मों में साथ काम किया है। इनकी जोड़ी ने भी कई फिल्में बनाई हैं, जो लोगों को बहुत पसंद आयी हैं। अनुष्का ने शाहरुख खान की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। अब शाहरुख खान ने विराट से एक नया संबंध बनाया है। शाहरुख ने अनुष्का के पति विराट कोहली, जो क्रिकेटर है, को ‘बॉलीवुड का दामाद’ कहा है।

शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में कहा, “मैंने उसके साथ बहुत वक्त बिताया है।” मैं उनसे बहुत खुश हूँ। मैं सिर्फ इतना कहूँगा कि वो बॉलीवुड के दामाद हैं। लंबे समय से मैं विराट और अनुष्का को जानता हूँ। मैं दोनों के साथ बहुत समय बिताया है। मैं अनुष्का के साथ एक फिल्म में काम कर रहा था जब से वे एक दूसरे को डेट कर रहे थे। यही कारण है कि मैं और विराट ने काफी समय एक साथ बिताया है और अब हम दोनों की बातचीत काफी मित्रवत होने लगी है।’

शाहरुख खान ने कहा कि उन्होंने विराट कोहली को ‘झूमे जो पठान’ नामक गाने पर डांस भी सिखाया है, जो टाइटल ट्रैक है ‘पठान’। मैच के दौरान मैंने देखा कि वे रवींद्र जडेजा को डांस सिखाते हैं। दोनों ने डांस करते हुए देखा तो मुझे बुरा भी लगा। मैंने सोचा कि विराट को डांस सिखाने के लिए मैं ही काम करूँगा. ऐसा करने से विराट मुझे अगले वर्ल्ड कप या किसी भी चैंपियनशिप में डांस करते समय सिखाने के लिए बुला लेगा।किंग ऑफ क्रिकेट और किंग ऑफ बॉलीवुड के अटूट प्रेम को देखकर प्रशंसक भी खुश हैं।

 

 

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article