Friday, April 26, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबर#BREAKING पंतनगर से जयपुर के बीच की दूरी मात्र सवा घंटे में...

#BREAKING पंतनगर से जयपुर के बीच की दूरी मात्र सवा घंटे में होगी तय, नॉनस्टॉप फ्लाइट शुरू…

Uttarakhand News: प्रदेश में आज से नई हवाई सेवा शुरू हो गई है। पंतनगर से जयपुर और लखनऊ के लिए हवाई सेवा प्रारंभ हो गया है। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पंतनगर जयपुर फ्लाइट का रविवार को  शुभारंभ किया। इस फ्लाइट के शुरू होने से अब पंतनगर से जयपुर के बीच दूरी मात्र सवा घंटे में सिमट जाएगी

advertisement
advertisement

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को करीब एक माह पूर्व पंतनगर-जयपुर के बीच हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया था। पंतनगर एयरपोर्ट से इंडिगो द्वारा जयपुर के लिए हवाई सेवा शुरू की गई है। इंडिगो की फ्लाइट आज 26 मार्च से रोजाना नॉनस्टॉप फ्लाइट शुरू हो गई है। इसके लिए इंडिगो ने फ्लाइट शेड्यूल जारी कर टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है।  इंडिगो इस हवाई मार्ग पर एटीआर-76 (76 सीटर) विमान का संचालन करेगी।

ये रहेगा टाईम और किराया

26 मार्च को पंतनगर से अपराहन 12:15 पर जयपुर के लिए फ्लाइट रवाना होगी जो कि 1:40 पर पहुंचेगी। शुरूआत में जयपुर के लिए न्यूनतम किराया करीब 3500 रुपये (अलग-अलग तिथियों में कम या ज्यादा) निर्धारित किया है।

advertisement
advertisement
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments