Wednesday, May 8, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरउत्तराखंड में यहां भूकंप का झटका, जानें तीव्रता और केंद्र…

उत्तराखंड में यहां भूकंप का झटका, जानें तीव्रता और केंद्र…

Earthquake: उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। आज उत्तरकाशी में जनपद मुख्यालय में भूकंप के झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि ये झटके रविवार सुबह 10.43 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों के बाद लोग घरों के बाहर आ गए। वहीं लोगों के दिल में दहशत है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार भूकंप का केंद्र बाड़ाहाट रेंज ग्राम उत्तरों के जंगलों के मुकता टॉप रहा। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 बताई जा रही है। वहीं जसपुर गांव के कई घरों में दरारें भी देखी गई है। हालांकि फिलहाल अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की बात सामने नहीं आई है।

बताया जा रहा है कि लोगों ने कुछ सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए। इससे पहले अप्रैल और जुलाई में भी उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बता दें कि उत्तराखंड का उत्तरकाशी जिला भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। भूगर्भीय दृष्टि से संवेदनशील उत्‍तरकाशी भूकंप के जोन 4 व 5 में स्थित है। 20 अक्टूबर 1991 को यहां आए भूकंप में आठ सौ से अधिक लोग मारे गए थे।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Comments are closed.

Most Popular

Recent Comments