Thursday, April 25, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरगौमाता सदैव पूजनीय : जानिये गौमाता से जुड़े तथ्य

गौमाता सदैव पूजनीय : जानिये गौमाता से जुड़े तथ्य

गौमाता के बारे क्या कहता है विज्ञान:-

गौ सेवा, और पॉलिथीन बंदी जैसा सख्त कानून बने

1. जर्सी नस्ल की गाय का दूध पीने से 30 प्रतिशत कैंसर बढने की संभावना हैं- नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट आॅफ अमेरिका

2. गाय अपने सींग के माध्यम से काॅस्मिक पाॅवर ग्रहण करती हैं- रूडल स्टेनर,जर्मन वैज्ञाानिक

3. गोबर की खाद की जगह रासायनिक खाद का उपयोग करने के कारण महिलाओं का दूध दिन प्रतिदिन विषैला होता जा रहा हैं- डाॅ. विजयलक्ष्मी सेन्टर फाॅर इण्डियन नोलिज सिस्टम

4. गौमूत्र के उपयोग से हदय रोग दूर होता है तथा पेशाब खुलकर होता है कुछ दिन तक गौमूत्र सेवन से धमनियों में रक्त का दबाव स्वाभाविक होने लगता हैं, गौमूत्र सेवन से भूख बढती है, यह पुराने चर्म रोग की उत्तम औषधि है- डाॅ. काफोड हैमिल्टन, ब्रिटेन

यह भी पढ़ें: सीआईएसएफ में तैनात उत्तराखंड के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मचा हड़कंप…

5. गौमूत्र रक्त में बहने वाले दूषित कीटाणुओं का नाश करता है- डाॅ.सिमर्स, ब्रिटेन

6. विश्व में केवल गौमाता ही ऐसा दिव्य प्राणी है जो अपनी निश्वास में आॅक्सीजन छोडती हैं- कृषि वैज्ञानिक डाॅ. जूलिशस एवं डाॅ. बुक जर्मन

7. शहरों से निकलने वाले कचरे पर गोबर के घोले को डालने से दुर्घन्ध पैदा नहीं होती है व कचरा खाद के रूप में परिवर्तित हो जाता हैं- डाॅ.कान्ति सेन सर्राफ मुम्बई

8. गौ दूध में विद्यमान सेरिब्रासाइय मस्तिक और स्मरण शक्ति के विकास में सहायक होती हैं साथ ही एम.डी.जी.आई. प्रोटीन के कारण रक्तर्कोँणकाओं में कैंसर प्रवेश नहीं कर सकता हैं- प्रो. रानाल्ड गौ रायटे कारनेल विश्व विद्यालय

यह भी पढ़ें: एम्स ऋषिकेश की नवनियुक्त निदेशक डा. मीनू सिंह पद ग्रहण करते ही कही ये बात…

9. समस्त दुधारू प्राणियों में गाय ही एक ऐसा प्राणी हे जिसकी बडी आंत 180 फीट लम्बी होती है इसकी विशेषता यह है कि जो चारा ग्रहण करती है उससे दुग्ध में केरोटीन नामक पदार्थ बनता है यह मानव शरीर में पॅंहूचकर विटामीन ए तैयार करता है तो नेत्र ज्योति के लिए आवश्यक है।

10. गौमाता के गोबर में हैजे के कीटाणुओं को समाप्त करने की अद्भूत क्षमता होती है- प्रसिद्ध डाॅ. किंग मद्रास

11. जिन घरों में गौमाता के गोबर से लिपाई-पुताई होती है वह घर रेडियों विकिरण से सुरक्षित रहते है- प्रसिद्ध वैज्ञानिक शिरोवीच, रूस

यह भी पढ़ें ,सिरफिरा: 12वीं की कक्षा की छात्रा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, छात्रा की हालत हुई गम्भीर। दोस्ती तोड़ने से नाराज था सनसनी आरोपी

धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो
प्राणियों में सदभावना हो
विश्व का कल्याण हो
स्वदेशी अपनाए भारत को विश्वगुरु बनाये

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो
    प्राणियों में सदभावना हो
    विश्व का कल्याण हो
    स्वदेशी अपनाए भारत को विश्वगुरु बनाये

Comments are closed.

Most Popular

Recent Comments