Saturday, October 5, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडटिहरी गढ़वालBig breaking:शादी की खरीददारी कर लौट रहा था परिवार,देवप्रयाग में हादसा,काल ले...

Big breaking:शादी की खरीददारी कर लौट रहा था परिवार,देवप्रयाग में हादसा,काल ले गया पांच को

Big breaking :-हुआ भीषण हादसा, पुल की रेलिंग तोड़ ट्रक नीचे गिर पड़ा, 1 की मौत

टिहरी,,क्षेत्र के व्यासी-तोताघाटी के मध्य एक कार के खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई है।

बताया जा रहा है कि कार में सवार पांच लोगों की मृत्यु हो गई है,वह सभी शादी की खरीददारी करके ऋषिकेश से अपने गांव चमोली जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 1-पिकी उम्र 25 वर्ष पुत्री त्रिलोक सिंह ग्राम बाक तहसील थराली जनपद चमोली।2- प्रतापसिह उम्र 40 वर्ष पुत्र देवसिह ग्राम बाक तहसील थराली जनपद चमोली । 3- भागीरथी देवी पत्नी प्रताप सिंह उम्र 36 वर्ष ग्राम बाग,जनपद चमोली 4- विजय उम्र 15 वर्ष पुत्र प्रताप सिंह पता उपरोक्त,5- मन्जु पुत्री प्रताप सिंह उम्र 12 वर्ष। बहरहाल sdrf और पुलिस शवों को खाई से निकालने के रेस्क्यू में जुटी हुई है।

यह भी पढ़े : SBI SO Recruitment 2022: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू, इस दिन होगी परीक्षा

RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

Comments are closed.

Most Popular

Recent Comments