Saturday, May 18, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडBig breaking: यहाँ भ्रस्टाचार की सरकार में दस अस्पताल फर्जीवाड़े मे पकड़े...

Big breaking: यहाँ भ्रस्टाचार की सरकार में दस अस्पताल फर्जीवाड़े मे पकड़े गए,पिक्चर अभी बाकी है,

उत्तराखंड के 10 हॉस्पिटल को ESI ने किया निलंबित सूची से बाहर किये गए मेडिकल संस्थान कर रहे थे चिकित्सा प्रतिपूर्ति बिलों में घोटाला देखें, मरीजों के इलाज में धांधली करने वाले चिकित्सा संस्थानों के नाम

देहरादून। आप को बताएं की यहाँ मरीजों के इलाज के नाम पर और घोटाला सामने आया है। काशीपुर के केवीआर, कृष्णा अस्पताल और कृष्णा मेडिकल सेंटर समेत उत्तराखंड के 10 हॉस्पिटल को ESI ने गड़बड़झाला करने पर अधिकृत सूची से हटा दिया।

ये चिकित्सा संस्थान मरीजों के उपचार में चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावों / बिलों में गड़बड़ी कर रहे थे।

xr:d:DAFq2J5TY1Q:3,j:6585787511280833971,t:23080709

कर्मचारी राज्य बीमा योजना की निदेशक दीप्ति सिंह ने 4 मई को आदेश जारी कर फर्जीवाड़ा कर रहे इन दस अस्पतालों को निलम्बित कर दिया।

STATE HEALTH AUTHORITY UTTARAKHAND

आप को बतादें की यही हाल यहाँ सरकारी कर्मचारी / सरकारी कर्मचारी पेंशन भोगियों के साथ भी उत्तराखंड के कई बड़े नामचीन अस्पताल है जो SGHS कार्ड होने के बाद भी पैसे ठग रहे है और इस प्रकरण सम्वन्धित विभाग जो की देहरादून के सहस्त्रधारा ,आईटी पार्क स्थित में है वो भी असहाय है क्यों की वहां एक ही अधिकारी था दीपक कोटिया जिसका खौफ था जिसकी ईमानदारी सरकार से बरदास नहीं हुई ऐसे भ्रस्ट्राचार सरकार और मंत्रालय से जनता उम्मीद भी क्या कर सकती है जो लाशों से भी पैसे बना रहे है
यह तो मोदी जी है जिनके चेहरे से ये भ्रष्ट्राचारी जीत जाते है नहीं तो ये प्रधान बनने के लायक भी नहीं है

माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments