Saturday, October 5, 2024
uttarakhandekta
Homeउत्तराखंडताज़ा खबरटिहरी: दो लापता स्कूली छात्रों में से एक का शव बरामद, परिजनों...

टिहरी: दो लापता स्कूली छात्रों में से एक का शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम…

टिहरी जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां दो दिन से लापता दो बच्चों में से एक का शव मिल गया है। बच्चे का शव टिहरी जिले में मिला है। जबकि दूसरे की तलाश जारी है। वहीं बेटे के शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया है। तो वहीं क्षेत्र में मातम पसर गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टिहरी झील से कोटी कॉलोनी घाट के पास से आशीष कंडवाल का शव बरामद किया है। बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ और थाना पुलिस को झील किनारे छात्रों की ड्रेस और जूते बरामद हुए हैं । मृतक छात्र के कपड़ों के पास स्कूल की परीक्षा का एक प्रश्रपत्र भी मिला है । जिसमें उसने आई लव यू मॉम लिखा है । जबकि दूसरे की तलाश जारी है।

बताया जा रहा है कि इन दिनों कान्वेंट स्कूल नई टिहरी में अर्द्ध वार्षिक परीक्षा चल रही है। 19 सितम्बर का गणित प्रश्नपत्र था । पेपर छूटने के बाद कक्षा 9 में अध्ययनरत ई . ब्लॉक निवासी आशीष कंडवाल उर्फ साहिल ( 15 ) पुत्र राम सिंह कंडवाल और मेन मार्केट नई टिहरी निवासी रक्षित पंवार पुत्र रमेश पंवार ( 15 ) गायब हो गए थे । जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी लिखते हुए खोजबीन तेज करने की गुहार लगाई ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments