दरअसल एनडीए के तमाम क्षेत्रीय सहयोगी दल भाजपा के वर्चस्व को नहीं पचा पा रहे हैं।
आज राजनीती एक व्यापर बन कर रह गयी है !

राजनीती में महत्वकांशा हावी रही है देशभर में भाजपा की ताकत बढ़ने के साथ ही उसके नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए कमजोर पड़ा है। दरअसल एनडीए के तमाम क्षेत्रीय सहयोगी दल भाजपा के वर्चस्व को नहीं पचा पा रहे हैं। बीते 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए के बैनर तले 21 पार्टियां चुनाव मैदान में थी, उनमें से लगभग आधा दर्जन उससे दूर हो चुकी हैं। सबसे मजबूत और बड़े माने जाने वाले दलों का बाहर जाना अहम है। इनमें जदयू, शिरोमणि अकाली दल और शिवसेना शामिल है। हालांकि शिव सेना का बड़ा बागी धड़ा भाजपा के साथ लौट आया है।

हालांकि सत्तापक्ष और विपक्ष के दो मजबूत गठबंधन अभी भी मौजूद हैं। हर किसी को लूटने को चाहिए निस्वार्थ देश के लिए काम करने के लिए राजनीती नहीं रही है घोटाले कर के हर कोई विदेशों में पैसा जमा करना चाहता है ! राष्ट्रीय राजनीति में गठबंधन राजनीति अब कमजोर पड़ रही है। इनमें भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाला यूपीए है। विपक्ष खासकर कांग्रेस की हालत तो पहले से खराब है। ऐसे में यूपीए भी कमजोर हुआ है, लेकिन एनडीए का कमजोर होना काफी महत्वपूर्ण है। केंद्र व राज्यों में सत्ता में होने के बावजूद उसके विभिन्न घटक अब दूर हो रहे हैं। दरअसल भाजपा की बढ़ती ताकत और एनडीए में उसके वर्चस्व को देखते हुए क्षेत्रीय दलों की दिक्कतें बढ़ी है।

असल मुद्दा है क्षेत्रीय दलों को भाजपा का वर्चस्व भी नहीं भा रहा है, क्योंकि भाजपा उनके वर्चस्व वाले राज्यों में भी अपनी ताकत बढ़ा रही है। यही वजह है कि महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ उसका रिश्ता टूटा था। हाल में जनता दल यू ने भी उससे नाता तोड़ लिया है, जिसके चलते बिहार की गठबंधन सरकार भी गिर गई और विपक्ष सत्ता में आया है। पंजाब में भी भाजपा का पुराना सहयोगी शिरोमणि अकाली दल किसान आंदोलन के चलते उससे दूर हो गया था। गौरतलब है कि यह तीनों ही दल भाजपा के सबसे पुराने और मजबूत साथी रहे हैं। ऐसे में इनका दूर होना एनडीए का कमजोर होना ही माना जाएगा।

भाजपा की एक और सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी भी विभाजित हो चुकी है। हालांकि उसका बड़ा घटक अभी एनडीए में है। अन्नाद्रमुक भी बंट चुकी है। हालांकि वह भी एनडीए के साथ मानी जाती रही है। लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद असम का बोडो पीपुल्स फ्रंट, पश्चिम बंगाल का गोरखा जनमुक्ति मोर्चा, तमिलनाडु के डीएमडीके और गोवा की गोवा फारवर्ड पार्टी उससे दूर हुई है।

एनडीए के कुनबे में अभी लगभग डेढ़ दर्जन दल हैं, लेकिन उनकी बहुत ज्यादा राजनीतिक ताकत नहीं है। ऐसी स्थिति में भाजपा को विभिन्न राज्यों में अपने विस्तार का काफी मौका मिलेगा। लेकिन गठबंधन की स्थिति बनने पर उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि विपक्ष में भी मजबूत गठबंधन नहीं होने से भाजपा को फिलहाल बड़ा राजनीतिक नुकसान होता नहीं दिख रहा है।

अच्छा यह बात विपक्ष पर ही लागू नहीं हो रही है
यहाँ देवभूमि को ही देख लिया जाय जब से प्रदेश वना और आज तक केवल भ्रस्ट्राचार ही हुआ आज उत्तरप्रदेश से ज्यादा मुस्लमान इस प्रदेश मे हो गए है!
आम जनता तो अपने परिवार के लिए एक छोटी गाड़ी नहीं खरीद पा रहा है और यहाँ के नेता अपने लिए फॉर्चूनर खरीद रहे है अब चाहे वो गाड़ी विधायक अपने पैसों से खरीद रहा है या प्रदेश का राजयसम्पति विभाग
अभी 2022 के विधानसभा चुनाव मे बर्तमान प्रतासियों की सम्पति जो की चुनाव आयोग को दी वो किसी की 700% थी किसी की 400% और हम जनता 0% पर है

जनता करे भी क्या किस पर यकीं करे !
वोटर के पीछे का सच्च वोटर तो एक बहना है मंत्रीजी को अपना खुशाक संसार जो बसाना है
प्रत्येक दिन सैकड़ों पीठ बनाना सीखें। https://Tom.rbertilsson.se/
यहां हर हफ्ते हजारों ऑनलाइन काम करते हैं । https://Tom.rbertilsson.se/
पैसे कमाने के लिए रात भर जागते रहने की जरूरत नहीं है । रोबोट लॉन्च करें । http://go.tazalus.com/0j0l
जब आप आराम करते हैं तो रोबोट आपको पैसे लाता है । http://go.tazalus.com/0j0l
रोबोट कभी नहीं सोता है । यह आपके लिए 24/7 पैसा बनाता है । https://tiendaskon.com.es/promo
अपने बटुए को मोटा बनाने का सबसे तेज़ तरीका पाया जाता है । https://hierbalimon.es/promo
जब आप सोते हैं तब भी आपका पैसा काम करता है । https://go.tygyguip.com/0j35
हमने अमीर होने का सबसे तेज़ तरीका ढूंढ लिया है । इसे यहां खोजें। https://go.obermatsa.com/0j35
स्वचालित रोबोट वित्तीय स्वतंत्रता के लिए सबसे अच्छी शुरुआत है । https://go.obermatsa.com/0j35
वित्तीय स्वतंत्रता के लिए ऑनलाइन कमाई सबसे आसान तरीका है । Telegram – @Cryptaxbot
इस बॉट का उपयोग करके इंटरनेट में पैसा कमाएं । यह वास्तव में काम करता है! Telegram – @Cryptaxbot
हजारों रुपये बनाओ। कुछ भी भुगतान न करें । Telegram – @Cryptaxbot
पैसे चाहिए? इसे यहाँ आसानी से प्राप्त करें! रोबोट को लॉन्च करने के लिए बस इसे दबाएं । Telegram – @Cryptaxbot
फिर भी करोड़पति नहीं? वित्तीय रोबोट आपको उसे बना देगा! Telegram – @Cryptaxbot