Wednesday, May 1, 2024
uttarakhandekta
Homeअंतरराष्ट्रीयमुफ्तखोरी की लत, देश की होगी दुर्गत, देखा श्रीलंका का हाल, जो...

मुफ्तखोरी की लत, देश की होगी दुर्गत, देखा श्रीलंका का हाल, जो सस्ते का उड़ा रहे थे माल

राष्ट्रवादी बनो, सनातनी बनो , मनुष्य बनो, हिंदू बनो

!!. मुफ्तखोरों का मनोविज्ञान .!!

लाल झंडा पकड़े नेता ने कॉमरेडों से कहा-
अगर तुम्हारे पास बीस-बीघा खेत है तो क्या तुम उसका आधा दस बीघा गरीबों को दे दोगे ?
सारे कामरेड एक साथ बोले- हाँ दे देंगे !

नेता ने फिर कहा-
अगर तुम्हारे पास दो घर हैं तो क्या तुम एक घर गरीबों को दे दोगे ?
सारे कामरेड एक साथ बोले- हाँ दे देंगे !

नेता ने फिर कहा-
अगर तुम्हारे पास दो कार हैं तो क्या तुम एक कार ग़रीब को दे दोगे ?
सारे कामरेड एक साथ बोले- हाँ दे देंगे !

नेता ने फिर पूछा-
अगर तुम्हारे पास बीड़ी का बंडल हैं तो क्या उनमें से दो बीड़ी तुम अपने साथी को दे दोगे ?
सारे कामरेड एक साथ बोले- नहीं, बीड़ी तो बिल्कुल नहीं देंगे !

नेता बहुत चकित हुए और उन्होंने पूछा-
तुम अपना खेत दे दोगे गरीबों को, घर दे दोगे, कार दे दोगे मगर अपनी बीड़ी क्यों नहीं दोगे ? इतना बड़ा-बड़ा बलिदान कर सकते हो और बीड़ी पर अटक गए ? आख़िर क्यों ?

सारे कॉमरेड बोले-
ऐसा है कि हमारे पास न तो खेत हैं, न घर है और ना ही कार है ! हमारे पास सिर्फ बीड़ी बंडल हैं !

यही कम्युनिज्म का मूल स्वभाव होता है ! कम्युनिस्ट आपको हर वो चीज देने का वादा करता है जो उसके पास होती नहीं और न ही वो उसे अर्जित कर सकता है !

कम्युनिस्ट आपको ये सारी चीजें किसी और से छीनकर देने का वादा करता है !

यदि यूं ही मुफ्तखोरी होती रही तो जनता मेहनत से जी चुराएगी, हराम का माल खा खा कर निकम्मी बन जाएगी और मुफ्त नही मिलने पर चोरी डकैती लूट दंगा विद्रोह ही करेगी।

यही तो हो रहा श्री लंका में

क्या आपको पता है कि श्रीलंका ग्लोबल हैप्पीनेस इंडेक्स में भारत से ऊपर है, पर आज वहां न ही खाना उपलब्ध है और न ईंधन।

जो लोग कुछ समय पहले बोलते थे को भारत से सस्ता पेट्रोल डीजल तो श्रीलंका में मिल रहा है, उन लोगों को आगे आकर आज बताना चाहिए कि श्रीलंका में इतना बड़ा आर्थिक संकट कैसे आ गया?

वैसे बताता चलूं, वैश्विक बाजार में तेल की कीमतों में उथल-पुथल होने के बावजूद भारत मे पेट्रोल उतना महंगा नही है जितना होना चाहिए,

दूसरे 30 करोड़ की आबादी वाला अमेरिका ने अपने देश मे खाद्य पदार्थों की कमी का अंदेशा जताया है जबकि भारत अपने 80 करोड़ लोगों को 2 वर्षों से मुफ्त राशन दे रहा है।

वहीं अमेरिका ने कोविड की चौथी डोज लगाने से भी हाथ खड़े कर दिए हैं ये कहकर कि उनके पास फण्ड नही है,

उससे तीन गुनी अधिक आबादी को भारत डबल डोज मुफ्त में लगवा चुका है, और थर्ड डोज पर काम शुरू हो गया है।

जिस प्रकार किसी चलती गाड़ी का पुर्जा पुर्जा निकाल कर अनेकों में बांट दिया जाए तो जो गाड़ी सैर कराती थी अब वो गाड़ी भी नहीं कहला पाएगी। गरीबी की मदद अवश्य हो पर देश के उद्योगपतियों देश की मूल पूंजी को तोड़कर नही।

यदि ये सब जानने और समझने के बाद भी आप मोदीजी, योगीजी, भारत सरकार, बीजेपी, व अम्बानी, अडानी, टाटा, रिलायंस, अडानी विल्मर, आदि, उद्योगपतियों आदि को गालियां देते हैं तो यकीन मानिए आपसे बड़ा मूर्ख और कोई हो ही नही सकता।

आज देश को केजरीवाल,अखिलेश राहुल सरीखे तथाकथित नेता इसी मुफ्तखोरी के दलदल में धकेल रहे है

जरूरत पर मदद या संकटकाल में अनुदान या भूखों को मुफ्त भोजन मुफ्तखोरी नही कही जा सकती पर बिना वजह फ्री वस्तुएं या सेवाए या धन लोभी लालची जनता के साथ राष्ट्र को गिराने का जतन है

RELATED ARTICLES

474 COMMENTS

  1. Hello all, guyѕǃ Ι know, mу meѕsаge may bе tоо sреcіfіс,
    Βut mу ѕіster fоund nісe man hеre аnd they mаrried, ѕо how about mе?! 🙂
    Ι аm 23 уеаrs оld, Νаtаlіа, frоm Rоmania, I knоw Еnglish аnd German languagеѕ also
    And… I hаve ѕрeсіfic diѕeаse, namеd nуmрhоmаnіa. Whо know what іs thіs, сan understаnd me (bеtter tо sаy it іmmedіаtеly)
    Αh yes, I сoоk vеry tаsty! аnd I love not оnly соok ;))
    Ιm rеal gіrl, nоt рrоstіtutе, аnd lоokіng for ѕеriоuѕ аnd hot rеlationshіp…
    Anуwaу, you can find mу prоfilе here: http://fimadownrab.tk/user/40520/

Comments are closed.

Most Popular

Recent Comments